लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल में इन्वेस्चर सेरेमनी का आयोजन

प्रतापगढ़। लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल में इन्वेस्चर सेरेमनी का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को पदभार ग्रहण करवा कर बेजेस और शेशे पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। विद्यालय के हेड बॉय मुस्तफा खान और हेड गर्ल पलक जैन चुनी गई। वॉइस हेड बॉय जसपाल लबाना और हेड गर्ल रिद्धि दाधीच चुनी गई। अंतर विद्यालय गतिविधियों के लिए विद्यार्थियों को चार हाउस अग्नि, जल,वायु तथा पृथ्वी में विभाजित किया गया जिसके कैप्टन, वाइस कैप्टन और प्रीफेक्ट को भी बैजेस व शेशे पहनाकर चयनित किया गया। विद्यालय की सांस्कृतिक गतिविधियां, अनुशासन, खेल प्रतियोगिता व इंग्लिश की गतिविधियों का पदभार भी छात्रों द्वारा ग्रहण किया गया । विद्यालय के प्राचार्या आरती जैन ने बच्चों को अपने पदभार कार्य को ईमानदारी कर्तव्यनिष्ठा से पूरा करने की शपथ दिलवाई । विद्यालय के निदेशक वीर धवल ने अपने पद की अहमियत बताते हुए उनका उत्साह वर्धन किया।