लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल में मनाया योग दिवस

प्रतापगढ़। लक्ष्य इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में पतंजलि योगपीठ, प्रतापगढ़ से उर्मिला दीदी एवं साधना दीदी के द्वारा विद्यार्थियों को योगाभ्यास करवाया गया। बच्चों को बाल सुलभ और उपयोगी विभिन्न आसन और योग क्रियाऍं सिखाई गई, जिनसे बच्चों का तन, मन और मस्तिष्क स्वस्थ रहें और वे अपना अध्ययन कार्य सुचारू रूप से कर सकें । योग – प्राणायाम व ध्यान के अनेक लाभ भी बताए गए। कार्यक्रम के उपरांत विद्यालय प्राचार्या आरती जैन ने विद्यार्थियों को योग क्यों आवश्यक है , क्या लाभ है यह समझाया और प्रतिदिन योग करने की प्रेरणा दी। विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल तारेश जैन ने दोनों दीदी का आभार व्यक्त किया ऐसे अवसर पर भारतीयता का गौरव और बढ़ता है, वसुधैव कुटुंबकम की भावना विकसित होती है । सब को जोड़ने के लिए ही योग है । प्राचार्या आरती जैन द्वारा वृक्षारोपण को श्रेष्ठ बनाने के लिए दोनों दीदी को धन्यवाद स्वरूप नीम के पौधे भेंट किए गए।