लक्ष्य के नजदीक पहुंचकर शत-प्रतिशत उपलब्धी हासिल करें— जिला कलक्टर

लक्ष्य के नजदीक पहुंचकर शत-प्रतिशत उपलब्धी हासिल करें— जिला कलक्टर
प्रतापगढ़ 28 दिसंबर। जिला निष्पादन समिति की बैठक जिला कलक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय सभागार में मंगलवार को संपन्न हुई।
बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कैलाशचंद्र तेली ने जिला एवं ब्लॉक रैंकिंग की समीक्षा, उजियारी पंचायत की स्थिति शाला सम्बलन, केवाईसी अपडेशन पाठ्य पुस्तक वितरण, वर्क बुक वितरण की पूर्णता, शारदे बालिका एवं केजीबीवी छात्रावासों की स्थिति निर्माण कार्यों के बारे में जानकारी दी।
जिला कलक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा ने रैंकिंग के बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि लक्ष्य के नजदीक पहुंचकर शत-प्रतिशत उपलब्धी हासिल की जानी चाहिए। उन्होंने रैंकिंग में 22 वें स्थान से फिर से 28 वें स्थान पर आने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कैलाशचंद्र तेली को रेकिंग के विभिन्न बिंदुओं पर पीछड़ने वाले संबंधित पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारियों, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश देते हुए कहा कि अगली बार इस बैठक और अगली बैठक के मध्य में प्राप्त की गई उपलब्धी को बैठक में प्रस्तुत किया जाए।
बैठक में जिला कलक्टर ने विद्युत कनेक्शन हेतु विद्यालयों को पूर्णता से कनेक्शन करवाने, पेयजल की उपलब्धता को पोर्टल पर यश करने, शौचालय निर्माण मरम्मत, एसएमसी, एसडीएमसी पंजीकरण और केवाईसी अपडेशन को एक सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी महेशचंद्र आमेटा, सीबीईओ छोटीसादड़ी, एडीइओ पूनमचंद रैदास, एसीबीओ सुधीर वोरा प्रतापगढ़, प्रवीणसिंह भाटी धरियावद, आरपी मनोहर लाल, व्याख्याता दीपक पंचोली पीपलखूंट, सीबीईओ प्रतिनिधि प्रधानाचार्य शांतिलाल मीणा, अरनोद प्रतिनिधि भूपेंद्र मीणा, कार्यक्रम अधिकारी रुक्मल सिंह, कनिष्ठ अभियंता बसंत मेनारिया, संजय सक्सेना व अरविंद आदि उपस्थित रहे।