लहसुन लुट प्रकरण मे वाछिंत सकिय आरोपी गिरफतार

लहसुन लुट प्रकरण मे वाछिंत सकिय आरोपी गिरफतार
जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ . अमृता दुहन के निर्देशन वाछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत चिरंजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं मनीष बडगूजर वृताधिकारी वृत छोटीसादडी के मार्गदर्शन में कपिल पाटीदार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना छोटीसादडी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनाक 04.02.2022 को संपति संबंधी अपराधो मे फरार अभियुक्त को गिरफतार किया गया ।
घटना का विवरण : – दिनांक 09 11.2021 को प्रार्थी मांगीलाल पिता धर्मा डागी उम्र 40 साल निवासी दारौली पुलिस थाना डबोक जिला उदयपुर ने उपस्थित थाना रिपोर्ट पेश कि दिनांक 8 नवंबर 2021 को मै ट्रक नंबर आरजे 27 जीसी 5227 में 261 कट्टे लहसुन भरकर प्रतापगढ़ से अहमदाबाद के लिए जा रहा था ।
रास्ते मे बरोल घाटी के पास तीन व्यक्ति मोटरसाईकल लेकर आये मेरी गाड़ी को रुकवाकर दो व्यक्ति मेरी गाढ़ी में घुस गये मेरे को चाकू दिखा कर बंधक बना गाडी मे ही पटक दिया । फिर मेरी गाड़ी को नाराणी चौकी के पास माइन्स खदानों में ले गये । तीसरा व्यक्ति मोटरसाईकल लेकर यही माइन्स पर आ गया । गाडी मे मरे लहसुन के कटो को एक टेंपो आइसर ट्रक को भरकर रवाना कर दिया व मेरा पर्स व तीन हजार रूपये छीन लिये फिर ट्रक व मेरे को यहीं पर छोड़कर भाग गये । जिस पर प्रकरण संख्या 361 / 2021 धारा 365,342.302 / 34 भादस में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया ।
टीम द्वारा कार्यवाही : – प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाने से गठित टीम द्वारा दिनांक 10.11 . 2021 को अभियुक्त नागेश पिता प्रकाश मीणा जाति मीणा उम्र 19 साल निवासी डायटा थाना छोटीसादड़ी व गजेंद्र पिता बहादुर जाति मीणा निवासी ढावटा थाना छोटीसादडी नियाज पिता गुलशेर मोहम्मद जाति मुसलमान निवासी पीसलवडी थाना छोटीसादडी भाईजान पिता याकूब खान मुसलमान जाति मुसलमान निवासी पीथलवडी थाना छोटीसादडी नफीस खान पिता फिरदोस खान जाति मुसलमान निवासी पठान चोक छोटीसादडी थाना छोटीसादडी को गिरफ्तार कर अभियुक्त को कब्जे पुलिस थाना छोटीसादड़ी से 261 लहसनु के कट्टे , आयसर व टेपो को जब्त किया गया प्रकरण की घटना में शामिल आरोपी ईशाक मोहम्मद पिता मोहम्मद हुसैन मुसलमान निवासी पीथलवडी जो घटना के बाद से ही फरार चल रहा था जिसको प्रोडेक्शन वारण्ट से गिरफतार कर अनुसंधान किया जा रहा है ।
प्रकरण का आरोपी ईशाक मोहम्मद पिता मोहम्मद हुसैन निवासी पीथलवडी पुलिस थाना छोटीसादडी का थाने भैंस चोरी के मामले मे वाछित आरोपी है । अभियुक्त पुलिस थाना मंगलवाड बडीसादडी में जानलेवा हमला व लूट चोरी के मामले में भी फरार चल रहा है।
अभियुक्त काफी शातिर होकर सकिय अपराधी है जो अपने साथी आरोपीयो के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देता है । अभियुक्त सकिय होकर साथीयो साथ मिलकर घटना को अंजाम देता है । जिसकी हिस्टीशीटर खोली जायेगी ।
गिरफ्तार आरोपी ईशाक मोहम्मद पिता मोहम्मद हुसैन मुसलमान निवासी पीथलवडी थाना छोटीसादडी के खिलाफ निम्न प्रकरण दर्ज है । क . प्रकरण दिनांक जुर्म धारा नाम थाना नतिजा 136 विद्युत अधिनियम 7
अभियुक्त के खिलाफ आषा वर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज है । +++ संख्या दायर 229/10 23.09 . 10 20.04 . 07 204/06 6.08.06 90/07 . 186/06 6 149/01 5.04.12 ● ) पुलिस थाना छोटी सादड़ी ( जिला- प्रतापगढ़ ( राज . ) 21.07 . 06 154/01 09.04 . 01 198/21 21.07 . 21 361/21 9.11.21 25/22 15.01 . 22 धारा 147,148 , 149 , 341,323 मादस धारा 341,323 , 330,342,341 भादस 341 , 323,330 , 342,341 भादस 429 भादस धारा 147,148 . 149,323,307 भादस 379 भादस छोटीसादडी चालान न 174/10 छोटीसादडी चालान 28/07 छोटीसादडी चालान न ० 183/06 दि 1.09.06 छोटीसादडी चालान 165 / 06 छोटीसादडी छोटीसादडी छोटीसादडी 392 भादस छोटीसादडी धारा 147 , 148 , छोटीसादडी 149,332,353,307,342,3 36 भादस पुलिस टीम के सदस्य : 01 कपिल पाटीदार पुनि एसएचओ पुलिस थाना छोटीसादडी 02. मोहनलाल स उ नि पुलिस थाना छोटीसादड़ी 03 देवेन्द्रसिह कानि 105 पुलिस थाना छोटीसादडी 04 मनरूप कानि 295 पुलिस थाना छोटीसादडी और ट्रायल जर ट्रायल चालान 319 / 16- जर ट्रायल 12-01 पेण्डिग जर अनुसंधान चलान 100 दि ०18.4.21 वर्तमान स्थिति बरी जर ट्रायल जर ट्रायल पैण्डिग पण्डिग जर अनुसंधान जेर अनुसंधान ( डॉ . अमृता दुहन ) पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ़ ( राज . )