होम

लापरवाही एवं अज्ञानता के कारण ही बढ रही अनेक लाइलाज वैश्विक बीमारियां-गरिमा भाटी | The News Day

लापरवाही एवं अज्ञानता के कारण ही बढ रही अनेक लाइलाज वैश्विक बीमारियां-गरिमा भाटी

आर.एन.टी. काॅलेज, कपासन में सात दिवसीय विशेष शिविर आयोजित हो रही है विभिन्न गतिविधियां

चित्तौड़गढ़/कपासन 7 जनवरी(अमित कुमार चेचानी)। ’’लापरवाही एवं अज्ञानता के कारण ही बढ रही अनेक लाइलाज वैश्विक बीमारियां।’’ ऐसे विचार आर.एन.टी. काॅलेज, कपासन में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर व आर.एन.टी. रेड रिबन क्लब के आइकोनिक वीक के पांचवे दिन द्वितीय बौद्धिक सत्र में राजस्थान एड्स कंट्रोल सोसायटी की सहायक निदेशक यूथ अफेयर्स गरिमा भाटी ने कहे। यूथ अफेयर्स गरिमा भाटी ने सभी स्वयंसेवकों को  सम्बोधित करते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्रालय के नाको द्वारा 3 से 9 जनवरी तक आयोजित आइकोनिक वीक के उद्देश्यों से अवगत कराते हुए कहा कि कोरोना, एड्स, टीबी एवं केन्सर जैसी बीमारियां व्यक्ति की लापरवाहियों का नतीजा है। जयपुर से आए टीएसयू हर्ष अग्रवाल ने सभी स्वयंसेवकों को एड्स एवं कोरोना बीमारी के अन्तर को बताते हुए कहा कि कोरोना की तीसरी लहर का प्रभाव सर्वाधिक बच्चों पर है। अतः मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए नियमित हाथ धोते रहे तथा चिकित्सक से परामर्श लेते रहे।

1641554779 254 लापरवाही एवं अज्ञानता के कारण ही बढ रही अनेक लाइलाज
एनएसएस प्रभारी आर आर नागर ने बताया कि एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवे दिन प्रातःकालीन सत्र में स्वयंसेवकों ने दुर्गा माताजी मन्दिर पर श्रमदान किया गया। तत्पचात द्वितीय बौद्धिक सत्र में वार्ता का आयोजन किया गया। तृतीय सत्र में एड्स, कोरोना, रक्तदान व टीबी पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्वयंसेवकों ने बढचढ कर भाग लिया। कार्यक्रम में अकादमिक निदेशक शिव नारायण शर्मा, एडमिन डायरेक्टर एस. सी. पारीक, बी.एड. महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. अनिल गोठवाल, कृषि महाविद्यालय निदेशक डाॅ. सुनील कुमार शर्मा, प्राचार्य एल.एन. दशोरा, एनएसएस सह प्रभारी एच.एल. अहीर, राकेश जीनगर, अशोक सुखवाल, प्रेम सुखवाल, जयदेव सिंह चारण आदि ने सहयोग प्रदान किया।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button