लाभार्थी उत्सव में जताया मुख्यमंत्री का आभार, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने बताई अपनी अपनी सफलता की कहानियां

प्रतापगढ़। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार राज्य स्तर, जिला स्तर व ब्लॉक स्तर पर गुरूवार को राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में लाभार्थी उत्सव का आयोजन किया गया। जिले के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय लाभार्थी उत्सव का आयोजन किया गया। आयोजन में स्थानीय लाभार्थी राज्य स्तरीय कार्यक्रम से वीसी के माध्यम से जुड़े। इस दौरान फ्लैगशिप योजनाओं के परिचयात्मक विवरण की वीडियो का प्रस्तुतिकरण, लाभार्थियों के साथ मुख्यमंत्री का सीधा संवाद, उनका उद्बोधन, स्थानीय स्तर पर लाभार्थियों के साथ संवाद व अनुभव साझा करना आदि कार्यक्रम करवाए गए। उसके बाद स्थानीय लाभार्थियों ने अपने अनुभव साझा किये व सरकारी योजनाओं से प्राप्त लाभ के बारे में बताया।
इस दौरान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, निःशुल्क दवा जांच योजना, सामाजिक सुरक्षा की पेंशन योजनाएं, राजस्थान निःशुल्क बिजली योजना, उड़ान योजना, दिव्यांग स्कूटी वितरण योजना, निःशुल्क यूनिफार्म वितरण, बाल गोपाल योजना (दुध वितरण), इंदिरा रसोई योजना, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री युवा संबल योजना व अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित व्यक्तियों द्वारा अनुभव साझा किये गए। इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के साहित्य व सुजस का वितरण किया गया।
लाभार्थियों ने साझा किए अनुभव, जताया मुख्यमंत्री का आभार
जिला एवं ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रमों में लाभार्थियों ने अपने अनुभव अतिथियों से साझा किए। 75 वर्षीय राधेश्याम वैष्णव ने बताया कि ऐसे समय में जब कोई मदद के लिए आगे नहीं आया राज्य सरकार की चिरंजीवी योजना उनके लिए संजीवनी बनकर सामने आई। उन्होंने बताया की वह गरीब परिवार से आते है वह यह खर्च नहीं वहन कर सकते थे। चिरंजीवी योजना योजना के तहत उनका इलाज निःशुल्क हुआ है और जीवनदान मिला है।
ऐसे ही धीरजमल ने सरकार की जनकल्याणकारी योजना से लाभ प्राप्त कर अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया की वह व उनकी पत्नी दोनों दिव्यांग हैं व सरकार की पेंशन योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। साथ ही उनके दोनों बच्चे भी पालनहार योजना के तहत लाभ प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने उनके पूरे परिवार को आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया।
इसी प्रकार मुख्यमंत्री युवा संबल योजना से लाभान्वित भैयालाल ने मुख्यमंत्री युवा संबल योजना से अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्हें हर माह चार हजार रुपये का भत्ता मिलता है जिससे अब वह अपनी पढ़ाई का खर्च आसानी से उठा पा रहे है।
सविता कुमावत ने लाभार्थी उत्सव में अपने अनुभव साझा किए और बताया कि जहाँ पहले वह महावारी से जुड़ी भ्रांतियों से बहुत परेशान थी व बाजार से भुगतान करके सेनेटरी पेड खरीदने पड़ते थे वहीं अब वह उड़ान योजना के तहत सेनेटरी पेड निःशुल्क प्राप्त करती है। उन्होंने महिलाओं के अंदर आत्मविश्वास बढ़ाने व महिला स्वच्छता और स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए सरकार का आभार जताया। इसी प्रकार अन्य लाभार्थियों ने भी अपनी कहानी बयां की।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव, उपवन संरक्षक सुनील कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर दुर्गाशंकर मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वीडी मीणा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ. टीआर आमेटा, तहसीलदार सतीश कुमार पाटीदार, एसीपी अषोक कुमार, सहायक जनसंपर्क अधिकारी नवधा परदेशी, प्रवीण जैन सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि, विभागों के कर्मचारी, योजनाओं के लाभार्थी और मीडियाकर्मी उपस्थित रहे। मंच का संचालन सुधीर वोरा द्वारा किया गया।