लायंस क्लब कपासन की बैठक संपन्न।

Chautha [email protected] News
लायंस क्लब कपासन के आतिथ्य में रविवार को लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233ई-2 संभाग 5 जॉन 4 की क्षेत्रीय सलाहकार समिति की मीटिंग स्थानीय आर.एन.टी.कॉलेज कपासन में संपन्न हुई| मीटिंग की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन राकेश सोमानी ने की| मुख्य अतिथि लायंस क्लब कपासन के अध्यक्ष प्रमोद बारेगामा, क्लब सचिव राहुल जैन एवं निंबाहेड़ा क्लब के अध्यक्ष सुरेश तोतला थे |अतिथियों द्वारा सरस्वती माता के दीप प्रज्वलन के पश्चात अतिथि स्वागत सत्कार किया गया| ध्वज वंदना का सरोज देवी बारेगामा ने वाचन किया| राम प्रकाश सोमानी ने स्वागत उद्बोधन दिया| लायंस क्लब निंबाहेड़ा के सचिव दिलीप पामेचा ने एवं कपासन क्लब के सचिव राहुल जैन ने अभी तक किए गए सेवा कार्यों व गतिविधियों का प्रतिवेदन पेश किया। क्षेत्रीय अध्यक्ष राकेश सोमानी ने निंबाहेड़ा चित्तौड़गढ़ एवं कपासन के क्लबों द्वारा किए गए सेवा कार्यों एवं गतिविधियों की भूरी भूरी प्रशंसा की व भविष्य में भी इसी प्रकार सेवा कार्य एवं गतिविधियों का का सुचारू रूप से संचालन कर दीन हीन गरीब वर्ग की सेवा करके पुण्य कमाने के लिए सभी को प्रेरित किया। इसी कार्यक्रम में क्लब परिवार द्वारा तीन नए सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई गई । नए सदस्य कुतुब दिन बोहरा ने 111 विद्यार्थियों को सर्दी से बचाव हेतु निशुल्क स्वेटर वितरण करने का निर्णय लिया गया। आयोजक क्लब अध्यक्ष प्रमोद बारेगामा ने अपने उद्बोधन में कहा कि क्लबों के बीच सेवा कार्य करने की प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए। सुरेश तोतला, विजय आगार , ओ पी माहेश्वरी ने भी अपने विचार व्यक्त किए । अंत में समारोह संचालक बालेंद्र कोठारी ने आभार प्रदर्शन किया ।