लायंस क्लब कपासन द्वारा निर्धन परिवारों को ऊनी वस्त्र भेंट

Chautha Samay @Kapasan News
लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 ई-2 के क्षेत्रीय अध्यक्ष लॉयन सुरेश चंद्र तोतला निंबाहेड़ा ने लायंस क्लब कपासन की अधिकारिक यात्रा संपन्न की । लायंस क्लब कपासन द्वारा शीतला माता स्थित भील बस्ती में गरीब एवं निर्धन परिवारों को सर्दी से बचाव हेतु उन्नी कंबल का वितरण करवाया। इसके पश्चात आर.एन.टी.कॉलेज कपासन में क्लब के अध्यक्ष कैलाश चंद्र मंडोवरा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में लॉयन तोतला एवं उनके साथ पधारे निंबाहेड़ा क्लब के सदस्यों का मेवाड़ी परंपरा अनुसार पगड़ी, माला एवं ऊपरना से स्वागत किया गया। क्लब सचिव ओम प्रकाश माहेश्वरी ने वर्ष पर्यंत की गई सेवा गतिविधियों की जानकारी दी। क्षेत्रीय अध्यक्ष लॉयन तोतला ने अपने उद्बोधन में प्रांत द्वारा दिए गए सेवा कार्यों को सुचारू रूप से संपन्न करने का आग्रह किया गया। उन्होंने क्लब के दो चार्टर सदस्यों का सम्मान किया एवं अन्य सदस्यों को प्रांत द्वारा प्रदत्त पिन एवं पुस्तकें प्रदान कर सम्मानित किया । अंत में लॉयन कैलाश चंद्र मंडोवरा ने आभार ज्ञापित किया।