लायंस क्लब द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं को ऊनी वस्त्र भेंट

Chautha [email protected] News
कपासन
क्षेत्र के निकटवर्ती ग्राम बालारडा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में लायंस क्लब के सौजन्य से छात्र छात्राओं को ऊनी वस्त्र वितरण किए गए। वरिष्ठ अध्यापक अंबिका प्रसाद जायसवाल के अनुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालारडा में प्रधानाचार्य गोपाल लाल शर्मा की अध्यक्षता में लॉयंस क्लब कपासन के अध्यक्ष लायन प्रमोद बारेगामा क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन राकेश सोमानी लायन ओम प्रकाश सोमानी लायन रविन्द्र सोमानी लायन कुतुबुद्दीन बोहरा द्वारा ऊनी स्वेटर कक्षा 3 से 8 में अध्यनरत विशेष आवश्यकता वाले 40 विद्यार्थियों को वितरण किये गये।कार्यक्रम का संचालन युवराज विजय द्वारा किया गया।इस अवसर पर दुर्गा खटीक, कैलाश लोहार, गीता लावटी, श्याम लाल शर्मा, मंजु लावटी, नारायण लाल जाट, ओम प्रकाश शर्मा, जमुना दास वैष्णव व समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।व्याख्याता ललिता लड्ढा व सुखलाल चौधरी द्वारा आभार प्रकट किया गया।