लुट का आरोपी अशोक मीणा मय मालमशरुका एक मोटरसाईकिल के गिरफतार

लुट का आरोपी अशोक मीणा मय मालमशरुका एक मोटरसाईकिल के गिरफतार
( थाना सालमगढ़ की कार्यवाही ) जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ डॉ . अमृता दुहान के निर्देशानुसार व चिरंजीलाल मीणा अति . पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ ओमप्रकाश सरावग पुलिस उप अधीक्षक वृत्त पिपलखुंट के • मार्गदर्शन में रोहित कुमार पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सालमगढ के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया ।
घटना : दिनांक 20.01.2022 को प्रार्थी शंकरलाल पिता तेजराम मीणा उम्र 29 साल निवासी सेवना कालुखेडा थाना सालमगढ़ ने एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 19-01-2022 की शाम को मेरे ससुराल परनाला से मेरी मोटरसाईकिल हिरो एचएफ डिलक्स रजि . न . आरजे 35 एसएम 7625 लेकर मैं मेरे घर पर आ रहा था कि समय करीब 8.30 पीएम पर झरमरी में रोड पर कुछ लोग खड़े होकर हाथ का इशारा कर मेरी मोटरसाईकिल रुकवाई और मेरे साथ गाली गलौच कर मेरे साथ लकड़ियों से मारपीट करना शुरु कर दिया और हाथापाई करी और मेरी मोटरसाईकिल इन लोगो ने छीन ली उनमे से एक व्यक्तियों को मै पहचानता हु जो अशोक • पिता गणेश मीणा झरमरी के है मेरे साथ मारपीट करके मुझे भगा दिया और मेरी मोटरसाईकिल वो अशोक वगैरा लेकर भाग गये रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 23 / 2022 धारा 341323382 34 मा.द.स. मे दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया ।
टीम द्वारा कार्यवाही थाना सालमगढ की विशेष पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में विशेष गहन अनुसन्धान किया गया । सदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखी जाकर पुछताछ की गई । मुलजिम अशोक पिता गणेश जाति मीणा उम्र 19 साल निवासी झरमरी थाना सालमगढ जिला प्रतापगढ को इमरोजा गिरफतार किया व मुल्जिम की निशादेही से प्रकरण में मालमशरुका मोटरसाईकिल को बरामद किया गया है । मुलजिम से प्रकरण में अनुसन्धान जारी है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता 01 अशोक पिता गणेश जाति मीणा उम्र 19 साल निवासी झरमरी थाना सालमगढ़ जिला प्रतापगढ़ ।
टीम के सदस्य – 1. रोहित कुमार पु.नि. थानाधिकारी थाना सालमगढ़ । 2. नारायण लाल सउनि पुलिस थाना सालमगढ़ । 3. करणसिंह हेड कानि 333 थाना सालमगढ 4. मालुराम हैड कानि 513 पुलिस थाना सालमगढ़ । 5. अर्जुन सिह कानि 67 पुलिस थाना सालमगढ़ 6. बाबरूलाल कानि 613 पुलिस थाना सालमगढ़ 7. हेमन्त सिह कानि 404 पुलिस थाना सालमगढ । डॉ . अमृता दुहन पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ़ ( राज . ) 4