होम

*लॉयन्स क्लब ने जिला कारागृह में किये मॉस्क,  सेनेटाइजर व उपकरण भेंट* चित्तौड़गढ़।(लाईव रिपोर्ट-अमित कुमार | The News Day

*लॉयन्स क्लब हमेशा जरूरतमंदो की सेवा के लिए आगे रहेगा- जेल अधीक्षक योगेश तेजी*

*लॉयन्स क्लब ने जिला कारागृह में किये मॉस्क,  सेनेटाइजर व उपकरण भेंट*

चित्तौड़गढ़।(लाईव रिपोर्ट-अमित कुमार चेचानी) दिनांक 16 जनवरी को लायंस क्लब चित्तौड़गढ़ ने  कोरोना की तीसरी लहर के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सब जेल चित्तौड़गढ़ में 500 मास्क, सेनेटाइजर, हाइपोक्लोराइड व उपकरण भेंट किये। इस अवसर पर अध्यक्ष अशोक सोनी ने कहा कि समय-समय पर लॉयन्स क्लब मानव सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहा है।

1642324159 406 लॉयन्स क्लब ने जिला कारागृह में किये मॉस्क सेनेटाइजर व
जेल अधीक्षक योगेश तेजी व जेलर अशोक तिवारी ने हर्ष  व्यक्त कहते हुए कहा है कि लायंस क्लब ने जेल के बंदियो के लिये कोरोनाकाल में सुरक्षित रहने के लिए जो मास्क व सेनेटाइजर उपलब्ध कराए हैं वह उन्हें इस महामारी से सुरक्षा प्रदान करेंगे।  साथ ही आशा व्यक्त की है कि लॉयन्स क्लब हमेशा जरूरतमंदो की सेवा के लिए आगे रहेगा।
इस अवसर पर लॉयन्स क्लब के टेमर लॉयन सुनील आगाल  का जन्मोत्सव बड़े ही हर्ष और उल्हास से मनाया।
उक्त कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष लॉयन अशोक सोनी, लॉयन दीपक वैष्णव, लॉयन नवीन पटवारी, लॉयन बसंती लाल वेद, लॉयन मुकेश वेद, लॉयन सुनील आगाल, लॉयन संजय इटोदिया, लॉयन नरेश नाहर, लॉयन रतन लाल धाकड़ आदि उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि लॉयन्स क्लब चित्तौड़गढ़ ने पिछले  कोरोनाकाल की दोनों लहरों में भी निःस्वार्थभाव से मानवसेवा के लिए सराहनीय कार्य किये हैं।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button