चित्तौड़गढ़

वण्डर सीमेंट में सप्लाई होने वाले कोयले में मिलावट करने के आरोप में पांच ट्रेलर चालक सहित, मिलावट करने वाला एक व्यक्ति गिरफ्तार, शेष फरार आरोपियों की तलाश जारी

वण्डर सीमेंट में सप्लाई होने वाले कोयले में मिलावट करने के आरोप में पांच ट्रेलर चालक सहित, मिलावट करने वाला एक व्यक्ति गिरफ्तार, शेष फरार आरोपियों की तलाश जारी

निम्बाहेड़ा। क्षेत्र में स्थित वण्डर सीमेंट को यूएस कोल काण्डला पोर्ट से ट्रेलर के माध्यम से सप्लाई होने वाले कोयले में मिलावट होने की आशंका पर कम्पनी द्वारा लेबोरेट्री में जांच करवाने पर मिलावटी की पुष्टि हुई। इस पर वण्डर सीमेंट के सुरक्षा प्रबंधक सुरेंद्र सिंह शेखावत के द्वारा निम्बाहेड़ा सदर थाना में कम्पनी को मिलावतयुक्त माल सप्लाई के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी। इस पर सदर थाना पुलिस ने प्रकरण 504/2021
में भारतीय दंड संहिता की धारा 407, 420 में दर्ज कर जांच आरम्भ की।
इधर, प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह देवल एवं वृताधिकारी सुभाषचंद्र चौधरी के सुपरविजन में सदर थानाधिकारी फूलचंद टेलर द्वारा उपनिरीक्षक नारूलाल, सहायक उपनिरीक्षक अर्जुनलाल, हेड कांस्टेबल सुन्दरपाल, कांस्टेबल हरविंदर सिंह एवं संदीप कुमार की टीम गठित की।
थानाधिकारी टेलर द्वारा गठित टीम द्वारा गहनता से जांच करने में सामने आया कि गुजरात के काण्डला पोर्ट से कोयला भरकर क्षेत्र की सीमेंट फैक्ट्रियों में लाया जाता है, इस दौरान काण्डला पोर्ट से पालनपुर के बीच हाइवे मार्ग पर स्थित होटल व ढाबों पर रुकने के दौरान ट्रेलर में भरे कोयले की कुछ मात्रा निकाल कर उसमें मिलावट कर दी जाती है तथा बाद में यह मिलावट युक्त कोयला सीमेंट फैक्ट्रियों में पहुंचा दिया जाता है। इस मिलावटखोरी का खामियाजा सीमेंट फेक्ट्री को घटिया माल से तो ट्रांसपोर्टर व वाहन मालिक को जुर्माने से चुकाना पड़ता है।
पुलिस ने इस प्रकरण में जांच के पश्चात ट्रेलर चालक सांवरलाल जाट निवासी लाटियो का खेड़ा थाना शाहपुरा, कालूलाल जाट निवासी मेग्रास थाना बनेड़ा, सियाराम जाट निवासी समेलिया थाना शाहपुरा, हरीश जाट निवासी समेलिया थाना शाहपुरा एवं परमेश्वर जाट निवासी सरदारपुर थाना बनेड़ा को कोयला मिलावट करने वाले से सम्पर्क कर मिलावट युक्त कोयला फेक्ट्री में लाने पर पांचों चालकों गिरफ्तार कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। थानाधिकारी ने बताया कि उक्त पांचों चालकों ने पूछताछ में उक्त मिलावटखोरी को अंजाम देने वाले स्थान की तस्दीक की। पुलिस ने उक्त स्थान पर दबिश दी तो मौके से इमरान पिता रफीक निवासी लाकड़िया जिला कच्छ भुज मिला, जिसने पूछताछ में बताया कि वह ट्रेलर चालकों से संपर्क कर पाटन गुजरात हाइवे पर रोड के पास बने बाड़े में ले जाकर कोयले में मिलावट करने का कार्य किया जाता है। पुलिस इमरान को भी गिरफ्तार कर अग्रिम अनुसंधान के लिए सदर थाना लाया गया है। पुलिस प्रकरण में शेष अभियुक्त ट्रेलर चालक फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
इधर, सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र की सीमेंट फैक्ट्रियों में विभिन्न जिंसों की आपूर्ति का कार्य किया जाता है, जिसमें ट्रेलर चालकों व सप्लायर्स द्वारा मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में आपसी सांठगांठ से मिलावट किया जाता है। बहुत सी बार फेक्ट्री प्रबंधन द्वारा आशंका होने पर लेबोरेट्री में जांच करवाने पर मिलावट की पुष्टि होने पर जुर्माना भी लगाया जाता है, तो कई बार ऐसे ही माल निकल जाता है। इस संबंध में समय समय पर सीमेंट प्रबंधन द्वारा ऐसे मिलावटखोरी करने वाली की जानकारी मिलने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाती है।

Related Articles

Back to top button