वन्यजीवों के दो शिकारियों को टोपीदार बंदुक के साथ किया गिरफ्तार

वन्यजीवों के दो शिकारियों को टोपीदार बंदुक के साथ किया गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ . अमृता दुहन के द्वारा चलाया जा रहा अवैध हथियारों की घरपकड व विशेष अधिनियम के तहत चलाये जा रहे अभियान में चिरंजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं मनीष बडगुजर वृताधिकारी वृत्त छोटीसादडी के मार्गदर्शन में कपिल पाटीदार थानाधिकारी पुलिस थाना छोटीसादडी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया ।
कपिल पाटीदार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना छोटीसादड़ी • शिवराम उ नि पुलिस थाना छोटीसादडी जितेन्द्रसिंह हैड कानि 514 पुलिस थाना छोटीसादड़ी • बाबुलाल कानि न 194 पुलिस थाना छोटीसादडी मुकेश कानि 555 पुलिस थाना छोटीसादड़ी • महेन्द्रराम कानि 578 पुलिस थाना छोटीसादड़ी घटना का विवरण : – दिनांक 27.12.2021 को थाने पर सूचना मिली कि गांव खेडा कैसुदा सरहद मे बन्यजीव के शिकार की घटना हो गई है ।
जिस पर थाना छोटीसादड़ी का जाप्ता मौके पर पहुंचे जहा प्रार्थी विकास उर्फ बंटी पिता बाबूलाल निवासी कंसुन्दा थाना छोटीसादड़ी ने एक लिखित रिपोर्ट पेश कि आज दिनांक 27.12.2021 को शाम करीब 6 से 7 के करीब खेड़ा केसुंदा से धनेरिया की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते के पास खेतों में बंदूक से फायर होने की एक दो बार आवाज सुनाई दी मेरे गांव के अमन राव मराठा , कपिल टेलर , घनश्याम शर्मा , गुणवंत शर्मा शिवगिरी के साथ में उस तरफ खेतों में गया तो रास्ते के पास एक खेत में दो आदमी मोबाइल की लाइट में कुछ करने की हलचल करते हुए नजर आए जहां पर हमने जाकर देखा तो एक नील गाय मृत अवस्था में पड़ी थी रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 412 / 2021 धारा 9 / 11 वन्य जीव अधिनियम 1972 व धारा 429 भादसं , में पजिबद्ध कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया । जिस 0 कार्यवाही पुलिस : – प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस थाना छोटीसादड़ी की गठित टीम के द्वारा दिनांक 28.12 . 2021 को अभियुक्त फिरोज खान पिता अब्दुल मजीद खान पठान निवासी रजा कॉलोनी निंबाहेडा व समीर मुसलमान पिता सरदार अली पठान निवासी निम्बाहेड़ा कच्ची बस्ती निंबाहेडा जिला चितोडगढ को गिरफतार कर शिकार घटना में प्रयुक्त एक टोपीदार बंदुक छुर्रा छरें , मोटर साईकल को बरामद किया है ।
प्रकरण में अनुसंधान जारी है । गिरफ्तार आरोपी का नाम पता : 1 फिरोज खान पिता अब्दुल मजीद खान पठान निवासी रजा कॉलोनी निंबाहेडा जिला चितोडगढ़ 2 समीर मुसलमान पिता सरदार अली पठान निवासी निम्बाहेड़ा कच्ची बस्ती निंबाहेडा जिला चितोडगढ़ पुलिस टीम के सदस्य : A ( डॉ अमृता दुहन ) पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ़ ( राज . )