वन अधिकार मान्यता कानून पर जन अधिकार मंच धरियावद के बेनर तले धरना ज्ञापन रैली का किया आयोजन

प्रतापगढ़। वन अधिकार मान्यता कानून 2005 नियम 2008 की पालना में मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार की बजट घोषणा 2023 के क्रम में ब्लॉक धरियावद के कुल 40 गांव से गांव के वन अधिकार समिति के सदस्य अध्यक्ष सचिव एवं आम नागरिकों के साथ ज्ञापन देने के लिए रैली का आयोजन किया गया। रैली में 40 गांव के लगभग सैकड़ों लोगों द्वारा भाग लिया गया। वन अधिकार मान्यता रैली को सम्बोधित करते हुए जन अधिकार मंच के सलाहकार जवाहर सिंह डागुर ने बताया कि व्यक्तिगत वन अधिकार और सामुदायिक परंपरागत वन अधिकार के लिए सरकार द्वारा 2021- 22 के बजट में घोषणा की गई। जिसके आदेश निकले लेकिन सरकारी तंत्र ने अमल नही किया और आदिवासीयों को कोई लाभ नही हुआ इसको लेकर व्यक्तिगत वन अधिकार और सामुदायिक वन अधिकारों को लेकर चर्चा की गई | रैली में गांव स्तरीय समिति को सामुदायिक दावा तैयार कर ग्राम पंचायत को पेश करना जिसमें वन अधिकार के सारे समुदाय के अधिकारों का अधिकार मिल सके आदिवासी के अधिकारों के हक में मूल अधिकार आजीविका खेती जंगल पर आधारित है। वन अधिकार मान्यता कानून व नियम के आधार पर गांव स्तरीय समितियों को मान्यता के आधार पर अधिकार देना राज्य सरकार के आदेश एवं निति अनुसार अधिकार लेने का निर्णय किया गया। सामुदायिक वन अधिकारों में समाज के लिए उपयोगी स्कूल भवन, आंगनवाडी भवन, खेल मैदान, सामुदायिक भवन, प्रशिक्षण केन्द्र, पगडंडी, रास्ते देवी देवता के स्थान, बिजली की लाइन आदि का अधिकार पत्र दिया जाना सुनिश्चित माना गया है। सामाजिक कार्यकर्ता जवाहर सिंह ने आगे कहा कि समानता के आधार पर जंगल की जमीन के बारे में अधिकार पाने के लिए हमेशा आदिवासियों की लंबी लड़ाई रही है एवं अपने अधिकारों की सुरक्षा करना जिसमें हमारी आजीविका को अच्छा और बेहतर बनाया जा सके व हमारे देश में जनता का राज एवं लोकतंत्र देश में है। जिसमें सारे समान अधिकार है उस पर मालिकाना हक हमारी परंपरा रही है जिसे हमेशा आदिवासियों की परंपरागत हक और अधिकार हमारे आदिवासियों की पहचान है । जन सभा को संबोधित करने में दिनेश यादव, रायालाल मीणा, मांगीलाल मीणा, ममता कल्याणा एवं ग्रामवासी हरजी गमेती शकरकन्द, शंकर लाल मीणा साठपुर, जगदीश मीणा सेवानगर, अमृत लाल मीणा, धुलेशवर मीणा जवाहर नगर, गंगाराम मीणा नाड़, लालूराम महूडी़खेडा़, रतन लाल गोठड़ा, देवीया मीणा एवं महिला प्रतिनिधि मंजु देवी चुनपा वजी बाई दिपुरा, रामचंद्र मीणा, नारायण लाल नांगलिया, आदि ने सम्बोधित किया।
जन सभा के बाद रावला बाग बस स्टैंड से उपखण्ड कार्यालय धरियावद तक रैली निकाली गयी।रैली में आये लोग नारे लगाते हुए उपखण्ड कार्यालय पहुंचे, ” जंगल जमीन किस की है – हमारी है हमारी है, सामुहिक दावा पास करो पास करो” आदि नारे लगाते हुए उपखण्ड कार्यालय पहुंच कर सामुहिक रूप से उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन लेने के उपरांत उपखंड अधिकारी ने आश्वासन दिया कि आपकी मांगों को जल्द पूर्ण किया जाएगा।