होम

वन विभाग की बड़ी कार्रवाई पिकअप वाहन व कटर सामग्री सहित तीन लकड़ी तस्करों को वन विभाग की टीम ने खेर की गीली लकड़ी परिवहन करते पकड़ा

IMG-20211124-WA0120-d20429a1

*वन विभाग की बड़ी कार्यवाही*

*पिकअप वाहन व कटर सामग्री सहित तीन लकड़ी तस्करों को वन विभाग की टीम ने खेर की गिली लकड़ी परिवहन करते पकड़ा*

सिंगोली । वन मंडल अधिकारी विजय सिंह एवं उप वन मंडल अधिकारी राजा राम परमार के निर्देशन में एवं परिक्षेत्र अधिकारी श्री पी एल गहलोत रतनगढ़ निर्देशानुसार आज दिनांक 24/11/21 वनपरिक्षैत्र रतनगढ़ के अंतर्गत दिनांक 23 एवं 24 /11/2021 रात्रि में मुखबिर की सूचना पर बीट ताल के कक्ष क्रमांक 203 में अवैध रूप से खेर काष्ट की अवैध कटाई कर परिवहन करते हुए एक पिक अप वाहन क्रमांक RJ 05 JA 1506 एक पेट्रोल आरा कटर सहित तीन अपराधियों को पकड़ा जिनके नाम क्रमशः 1)विनोद कुमार पिता छितरमल बलाई उम्र 23 वर्ष निवासी मोट्यार्डा 2)बालकिशन पिता देवीलाल बलाई उम्र 23 वर्ष निवासी थडोद 3) शुभम पिता नारायण बलाई उम्र 18 वर्ष निवासी थडोद तहसील सिंगोली जिला नीमच होना बताया वह खैर काष्ट नग गुण 39, 1.005 घन मीटर जप्त कर वन अपराध प्रकरण क्रमांक 242/04 दिनांक 24/11/2021 को दर्ज किया जिसमें मुख्य रुप से श्री पीएल गहलोत परिक्षेत्र अधिकारी रतनगढ़,बापूलाल दायना प स ताल , नयन मालवीय वनरक्षक ताल, राजू कबाडिया वनरक्षक कोज्या, मदन लाल धनगर वनरक्षक बांणदा प्रथम एवं सुरक्षा श्रमिक श्री शंभूलाल, प्रदीप बालकिशन वाहन चालक का सराहनीय योगदान रहा

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button