वरमण्डल सफलता की कहानी पुष्पा पति भगवती लाल सुथार व सुमित्रा पति ओमप्रकाश बैरागी के लिए अभियान बना वरदान

वरमण्डल सफलता की कहानी पुष्पा पति भगवती लाल सुथार व सुमित्रा पति ओमप्रकाश बैरागी के लिए अभियान बना वरदान
शिविर स्थल- वरमण्डल सफलता की कहानी पुष्पा पति भगवती लाल सुथार के लिए अभियान बना वरदान राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा अंतिम पंक्ति मे बैठे वंचित लोगो तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से दिनांक 02 अक्टूबर 2021 से प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 की शुरुआत की गई , इसी क्रम मे ग्राम पंचायत मे आयोजित शिविर में पहुचे विभिन्न विभागों के अधिकारीयों व कार्मिक ने कर्तव्यनिष्ठा व मानवता का अनुठा परिचय हेतु हुए विभिन्न सरकारी योजनाओ के लाभ मौके पर ही आमजन को प्रदान किये।
मैं पुष्पा सुथार निवासी साकरिया ग्राम पंचायत वरमण्डल तहसील प्रतापगढ़ का रहने वाली हूँ आज मेरे गांव में प्रशासन गांव के संग अभियान 2021 आयोजित होने की जानकारी मिलने पर मैं शिविर में उपस्थित हुई एवं मेरी समस्या उपखण्ड अधिकारी को बताई । जिससे मुझे प्रधानमंत्री आवास का लाभ , आवासीय भूमी के पट्टे का लाभ , पेंशन का लाभ , स्वच्छ भारत मिशन ( ग्रामीण ) के अन्तर्गत 12000 / – रु . प्रोत्साहन राशि का लाभ मौके पर दिया गया । जिससे मैं बहुत खुश हुँ । अतः मैं मुख्यमंत्री , विधायक , जिला प्रमुख , व राजस्थान सरकार का धन्यवाद देती हुँ । आज मेरा काम हुआ मैं बहुत खुश हुँ ।
प्रशासन गाँवों के संग अभियान 2021 आज मेरा काम हुआ में खुश हूँ हमेशा आपके है शहरा प्रशासन गांव के संग अभियान – 2021 शिविर स्थल- वरमण्डल सफलता की कहानी राम रुठे पर राज नही सुमित्रा पति ओमप्रकाश बैरागी को मिला आवास योजना का लाभ राजस्थान के दक्षिणाचल प्रतापगढ़ जिले के चलाये जा रहे प्रशासन गांवो के संग अभियान आमजन के लिए सार्थक साबित हो रहे है । एक ही छत के निचे लोगो की समस्याओं का हल पाकर आमजन खुश है ।
मैं सुमित्रा बैरागी निवासी वरमण्डल तहसील प्रतापगढ़ का रहने वाली हुँ ग्राम पंचायत वरमण्डल में अभियान प्रशासन गांव के संग अभियान 2021 आयोजित होने की जानकारी मिलने पर मैं शिविर में उपस्थित हुई एंव मेरी समस्या उपखण्ड अधिकारी को बताई । जिससे मुझे प्रधानमंत्री आवास का लाभ आवासीय भूमी के पट्टे का लाभ , स्वच्छ भारत मिशन ( ग्रामीण ) के अन्तर्गत 12000 / – रु . प्रोत्साहन राशि का लाभ मौके पर दिया गया । जिससे मैं बहुत खुश हुँ । अतः मैं मुख्यमंत्री , विधायक , जिला प्रमुख , व राजस्थान सरकार का धन्यवाद देती हूँ । आज मेरा काम हुआ मैं बहुत खुश हुँ । संग अभियान – 2021