वल्र्ड विजन इंडिया संस्था द्वारा चिकित्सा उपकरण प्रदान किए

वल्र्ड विजन इंडिया संस्था द्वारा चिकित्सा उपकरण प्रदान किए
प्रतापगढ़, 4 जनवरी। हालांकि कई गैर सरकारी संगठन मानवता की सेवा करने और संकटग्रस्त समुदायों की सहायता के लिए आगे आ रहे हैं, उनमें से एक वल्र्ड विजन इंडिया प्रतापगढ़ एक वैष्विक गैर लाभकारी संगठन जो आपदा राहत प्रदान कर रहा है।
वल्र्ड विजन इंडिया संस्था द्वारा जिला चिकित्सालय के लिए 500 एन95 मास्क, 2000 3लेयर मास्क, 5 बीपी मशीनें, 100 हाईफ्लो मास्क, वयस्कों के लिए 100 निब्युलाइजर मास्क, बच्चों के लिए 100 निब्युलाईजर मास्क, 270 पीपीई किट और 30 लाईजोल बाॅटल प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ ओपी दायमा को सौंपे। एनजीओ पहले ही कोविड की दूसरी लहर के दौरान 26 आॅक्सीजन सांद्रता साबित कर चुका है। वल्र्ड विजन इंडिया प्रतापगढ़ संस्था द्वारा स्वास्थ्य, आजीविका सृजन, ग्रामीण विकास और प्राकृतिक आपदाओं के समय में सहायता के क्षेत्र में काम कर रहे है। इस अवसर पर वल्र्ड विजन इंडिया कार्यक्रम के प्रबंधक अजय कुमार, पैथोलाॅजिस्ट दलीप, स्टोर इंचार्ज अर्पण शाह और प्रशांत कुमार उपस्थित रहे।