वाईन शॉप पर तोड़फोड़ व मारपीट करने के मामले में 5 अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में वांछित अपराधीयों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत लक्ष्मणलाल उप निरीक्षक ईन्चार्ज थाना घोलापानी के नेतृत्व गठीत टीम ने अंबावली गांव में वाईन शॉप पर तोड़फोड़ व मारपीट के मामले में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
थानाधिकारी ने बताया कि दिनांक 10.09.2023 को प्रार्थी इन्दरमल ग्वाला पिता छोटुलाल ग्वाला उम्र 29 साल निवासी अहीर मोहल्ला प्रतापगढ थाना प्रतापगढ ने एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि ग्राम अम्बावली में पार्टनर में हेमराज मेवाडा लाईसेन्स धारी के साथ शराब की दुकान स्थित है। उस दुकान पर सेल्समेन नागेश जयसवाल व नारायणसिंह राजपुत उस दुकान को सम्भालते है। दिनांक 10.09.23 को करीब सांय 7.30 बजे मुझे नागेश ने फोन पर बताया कि 1 पिकअप व 2 अन्य गाडिया दुकान पर आई जिसमें 20-25 आदमी सवार थे व उसमें से 3 आदमी श्यामलाल राजुखेडा, कन्हैयालाल मोग्या, जितेन्द्र सिंह आये व 5 बियर मांगी मैने जैसे ही बियर उनको दी तो उनके साथ जो 20-25 आदमी थे उन्होने व सब ने मिलकर दुकान में घुसे व लाठी डंडो से वार करना चालू कर दिया एवं मेरे उपर भी 2-3 थप्पड से वार किये तो मैं जैसे तेसे भागकर पिछे खेत में जाकर छिप गया एवं बाद में जब आकर देखा तो दुकान में बहुत तोड़ फोड़ की हुयी थी एवं गल्ले में लगभग 65 से 70 हजार कैश व दुकान के सीसीटीवी केमरा का डीवीआर गायब था।
पुलिस द्वारा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 88 / 2023 धारा 323,452,382,143,427भादस में पजिबह कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। थाना स्तर पर टीम का गठन का अभियुक्तगणों की तलाश जारी की गई। संभावित स्थानों पर तलाश की व दबीश दी गई। दिनांक 14.09.2023 थानाधिकारी मय जाप्ता थाने से रवाना हो अम्बावली, जाखमिया,
रामदेवरा, छोटीसादडी पहुंचे मामले हाजा मे अभियुक्तगणों की तलाश की व मुखबीर से सुचना मिली की अम्बावली गांव में शराब की दुकान पर तोड़फोड़ करने के मामले में आरोपी डावटा चौराये पर खड़े है। सुचना पर टीम रवाना हो तलाश करते हुए डावटा चौराया पहुचे जहा पर पांच व्यक्ति खड़े दिखे जो पुलिस जाप्ते को देखकर भागने की कोशिश की जिस पर जाप्ते द्वारा पांचो व्यक्तयो को पकड नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम जितेन्द्र पिता गोविन्द सिंह जाति राजपुत उम्र 37 साल निवासी अम्बावली थाना घोलापानी दुसरे ने अपना नाम राहुल पिता नानुराम जाति मीणा उम्र 28 साल निवासी चांदोली थाना छोटीसादडी तीसरे ने अपना नाम सुरेन्द्रसिंह पिता केशरसिंह जाति राजपुत उम्र 30 साल निवासी जोधपुरिया थाना छोटीसादडी चौथे ने अपना नाम रमेश पिता उदयलाल जाति मीणा उम्र 29 साल निवासी मोवाई थाना धोलापानी पांचवे ने अपना नाम राकेश पिता दुलीचन्द जाति मेघवाल उम्र 25 साल निवासी गोमाना दरवाजा छोटीसादडी का होना बताया जो मामले में संधिग्त होने से डिटेन कर थाना पर लाकर पुछताछ की गई। जिसमें इन सभी अभियुक्तगणों के खिलाफ जुर्म धारा 143,323,452,382,427 भादस का अपराध प्रमाणित पाया जाने से अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर अनुसंधान जारी है ।