वाद विवाद में पूजा कुंवर , स्लोगन लेखन में गुनगुन जैन प्रथम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग राजस्थान सरकार एवं स्थानीय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन

कार्यालय प्राचार्य राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रतापगढ़ दिनांक- 18-02-2022 वाद विवाद में पूजा कुंवर , स्लोगन लेखन में गुनगुन जैन प्रथम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग राजस्थान सरकार एवं स्थानीय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन प्रतापगढ़ ।
राजकीय स्रातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी विभाग राजस्थान सरकार के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मनीषा चोरड़िया ने बताया कि उक्त कार्यक्रम विज्ञान दिवस के अवसर पर आयोजित किए गए कार्यक्रम की थीम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग राजस्थान सरकार द्वारा तय की गई । कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर मुख्य वक्ता डॉ बीके त्यागी , डायरेक्टर विज्ञान प्रसार दिल्ली रहे ! इन कार्यक्रमों की श्रृंखला को राजस्थान विज्ञान साहित्य समारोह के रूप में आयोजित किया गया । राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ . मुन्ना लाल मीणा ने बताया कि 17 एवं 18 फरवरी को आयोजित कार्यक्रम ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मोड पर आयोज्य किए गए । ऑनलाइन मोड पर आयोजित कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्ञान विषय में नवाचार , रिसर्च , विज्ञान विषय की पुस्तकों की जानकारी , युवाओं के लिए शोध के अवसर , शोध लेखन तथा विषय विशेषज्ञों के साथ संवाद से संबंधित रहे । ऑफलाइन कार्यक्रमों के अंतर्गत वाद विवाद प्रतियोगिता एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । वाद विवाद प्रतियोगिता शीर्षक सोशल मीडिया का उपयोग कर विज्ञान में अवसर रहा । इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के 27 प्रतिभागियों ने भाग लिया । जिनमें से राजकीय कन्या महाविद्यालय की पूजा कुंवर सिसोदिया प्रथम राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की पूजा शर्मा द्वितीय एवं एपीसी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सौरभ साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इसी क्रम में वर्तमान कोविड -19 परिदृश्य में स्वास्थ्य और स्वच्छता में विज्ञान और प्रौद्योगिकी की भूमिका विषय पर आयोजित स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रतापगढ़ की गुनगुन जैन प्रथम पीयूष जोशी द्वितीय और फरहीन मंसूरी तृतीय स्थान पर रही । वाद विवाद प्रतियोगिता में डॉ . एसएम रॉय एवं डॉ गणेश लाल मीणा तथा स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में डॉ . एसएम रॉय एवं डॉ . मोहनलाल मेघवाल निर्णायक की भूमिका में रहे । इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ . मोहनलाल मेघवाल डॉ विकास डूंगरवाल डॉ अवधेश कुमार , श्याम लाल एवं गजेंद्र मईडा , विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उदयपुर के प्रोग्राम ऑफिसर जसवंत सिंह चौहान एवं महाविद्यालय के छात्र छात्रा उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन डॉ . मुन्ना लाल मीणा ने किया एवं धन्यवाद विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रोग्राम अधिकारी जसवंत सिंह चौहान ने दिया । डॉ मनीषा चौरडिया ( प्राचार्या ) राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रतापगढ़