वार्षिक कलेंडर अनुसार अरनोद पंचायत समिति में ब्लॉक स्तरीय कार्यकर्ताओं की दूसरे महीने की मीटिंग मोवाई ग्राम पंचायत के सरस्वती स्कूल परिसर में सम्पन्न

वार्षिक कलेंडर अनुसार अरनोद पंचायत समिति में ब्लॉक स्तरीय कार्यकर्ताओं की दूसरे महीने की मीटिंग मोवाई ग्राम पंचायत के सरस्वती स्कूल परिसर में सम्पन्न
वार्षिक कलेंडर अनुसार अरनोद पंचायत समिति में ब्लॉक स्तरीय कार्यकर्ताओं की दूसरे महीने की मीटिंग मोवाई ग्राम पंचायत के सरस्वती स्कूल परिसर में विधायक रामलाल मीणा के मुख्य अतिथि में एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुणसिंह चुंडावत की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
प्रतापगढ़ दिनांक 03 फरवरी आज वार्षिक कलेंडर अनुसार अरनोद पंचायत समिति में ब्लॉक स्तरीय कार्यकर्ताओं की दूसरे महीने की मीटिंग मोवाई ग्राम पंचायत के सरस्वती स्कूल परिसर में विधायक रामलाल मीणा के मुख्य अतिथि में एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुणसिंह चुंडावत की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
विधायक मीडिया प्रभारी मोहित भावसार ने जानकारी देते हुए बताया कि अरनोद पंचायत समिति में ब्लॉक स्तरीय कार्यकर्ताओं की बेठक को संबोधित करते हुए विधायक रामलाल मीणा ने कहा कि सरकार की योजनाओं को अधिक से अधिक आम जन तक पहुँचा कर जनता के सुख दुःख में साथ खड़े रहने के निर्देश कार्यकर्ताओं को दिए एवं कार्यकर्ताओं को अपने गांव की ज्वलंत समस्याओं को सबसे पहले लेकर आए जो कि शीघ्र स्वीकृत कराकर कार्य प्रारंभ किया जा सके,जितने भी काम बाकी है वो काम मुझे ध्यान में है वह सारे कार्य बहुत जल्द पूरे होंगे,चुपना से होरी हनुमान जी सीमा तक रोड भी बहुत जल्द चौडाईकरण का कार्य प्रारंभ होगा,जितनी भी पुलिया एवं एनीकट है उनका भी काम बहुत जल्द शुरू होंगे,जब मैं मंडावरा में गया था तब लोगों ने पुलिया व सड़क की मांग की थी वो आज प्रगति रथ है l नरेगा जैसी स्कीम में पहले कोई ठेकेदार काम करना पसंद नहीं करता था आज सभी जगह नरेगा के कार्य प्रगति रथ है,हर घर नल कनेक्शन योजना के शेष गांव में भी बहुत जल्द इस योजना से हर घर नल योजना के अंतर्गत हर गांव में पानी पहुंचाया जाएगा,कई सड़को का भी कार्य बहुत जल्द प्रारंभ होगा, जिन जिन ग्राम पंचायतों में काम नहीं हुए उन पंचायतों में भी बहुत जल्द कार्य प्रारंभ हो गए,चुपना एवं मोवाई में सर्व समाज के लिए सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा,जो ग्राम वासियों के कोई भी कार्यक्रम का आयोजन किया जा सकेl एवं होरी हनुमान जी में एक विशाल गार्डन का निर्माण किया जाएगा, परपटिया से होरी हनुमान जी तक स्ट्रीट लाइट से सुंदरीकरण किया जाएगा व कई समस्याएं हैं जो वह मैं विधानसभा में उठा चूका हु।
इस अवसर अरनोद पंचायत समिति के प्रधान समरथ मीणा एवं उप प्रधान कैलाश भाटी, जिला उपाध्यक्ष मोहनलाल डांगी, जिला महासचिव अशोक सुथार,जिला प्रवक्ता अनिल कुमार शर्मा,सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष भरत कुमावत,पंचायत समिति सदस्य संजय बहादुर मीणा,एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष कन्हैया लाल डांगी,पंचायत समिति सदस्य मंजुला चमन लाल,पंचायत समिति सदस्य मांगीलाल ,कोटडी सरपंच भेरुलाल , अचनारा सरपंच सिद्धार्थ कटारा,बड़वास कला सरपंच रोहित डाबी,मोवाई सरपंच वर्दी चंद , मोहेड़ा सरपंच ओम प्रकाश मीणा,मोहेड़ा पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि नंदू पटवारी,लालगढ़ सरपंच बाबूलाल मीणा जिला परिषद प्रतिनिधि किशन डिंडोर,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष बाबूलाल वीरवाल, कबाड़ी सेट कोटडी,ईश्वर सिंह कोटडी,बंसीलाल डागी,राम सिंह डांगी प्रह्लाद अवनीश भावसार,विजय खराड़ी टांडा,ईकाई अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सभी उपसरपंच, वार्डपंच, कई पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे l