वार्षिक कलेंडर अनुसार धमोत्तर पंचायत समिति में ब्लॉक स्तरीय कार्यकर्ताओं की बेठक दिवाक माता मंदिर परिसर में आयोजित

वार्षिक कलेंडर अनुसार धमोत्तर पंचायत समिति में ब्लॉक स्तरीय कार्यकर्ताओं की बेठक दिवाक माता मंदिर परिसर में आयोजित
आज वार्षिक कलेंडर अनुसार धमोत्तर पंचायत समिति में ब्लॉक स्तरीय कार्यकर्ताओं की बेठक दिवाक माता मंदिर परिसर में विधायक रामलाल मीणा व जिला प्रमुख इंद्रादेवी मीणा के मुख्य आतिथ्य तथा पूर्व मंडी अध्यक्ष सुरेंद्र चंडालिया ,ज़िला उपाध्यक्ष शिव लाल पाटीदार के विशिष्ट आतिथ्य में व ब्लॉक् अध्य्क्ष कमलसिंह गुर्जर की अध्यक्षता मैं सम्पन्न हुई ।
प्रतापगढ़।धमोत्तर पंचायत समिति में ब्लॉक स्तरीय कार्यकर्ताओं की बेठक को संबोधित करते हुए विधायक रामलाल मीणा ने कहा कि पहले कार्यकर्ताओं की कोई सुनता नहीं था इसलिए मैंने 20 से 25 दिन मेहनत कर वार्षिक कैलेंडर जारी किया जिससे हर कार्यकर्ताओ की समस्या व गांव की समस्या मीटिंग के माध्यम से सभी समस्याओं को दूर किया जा सके।
मेरी एक आवज से आपने जिला प्रमुख व प्रधान बना दिया , इसलिए आपके सभी कार्य करना मेरा दायित्व है। जो काम 75 वर्ष में नहीं हुआ व कार्य आप देख रहे होंगे जैसे रामपुरिया से पंडावा रोड,गौतमेश्वर महादेव का सौन्दर्यीकरण,दिवाक माता परिषर विकास कार्य ,प्रतापगढ़ से धरियावाद रोड,प्रतापगढ़ लुहारिया नकोर मधुरा तालाब धोलापानी रोड का चौड़ाई करण का कार्य भी जल्द प्रारंभ होगा,और जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत हर घर नल कनेक्शन में जहां कार्य शेष रहे हैं वह भी बहुत जल्द प्रारंभ होंगे,इस क्षेत्र के कई मुद्दे मैंने विधानसभा में उठाए है जैसे वनाधिकार पट्टा दिलाना,सड़क संबंधित समस्याओं को आदि, दिवाक माता में कई कार्य और प्रारंभ होंगे।
जिलाप्रमुख इंन्द्रा देवी मीणा ने कहा की सरकार की योजनाओं को अधिक से अधिक आम जन तक पहुँचा कर जनता के सुख दुःख में साथ खड़े रहने के निर्देश कार्यकर्ताओं को दिए।ज़िले के विकास में कोई कमी नही रहेगी । मुख्यमंत्री से अभी जो माँग कर रहे हे वो सभी माँगे पूरी कर रहे हे। पंचायत समिति धमोत्तर के और कई कार्य स्वीकृत होकर जल्द प्रारंभ होंगे,बैठक को जिला उपाध्यक्ष शिवलाल पाटीदार,धमोत्तर प्रधान प्रतिनिधि गोपाल मीणा,उपप्रधान प्रतिनिधि सूरजमल मीणा, उपप्रधान धमोतर सूरजमल मीणा,सरपंच संघ ज़िला अध्यक्ष राम प्रसाद मीणा सहित सभी सरपंच,उपसरपंच, वार्डपंच, कई पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।