प्रतापगढ़

वार्षिक कैलेंडर 2022अनुसार नगर कांग्रेस की प्रथम बैठक दिपेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई

आज वार्षिक कैलेंडर 2022अनुसार नगर कांग्रेस की प्रथम बैठक दिपेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई

प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा द्वारा वर्ष 2022 के लिए एक वार्षिक कैलेंडर का कुछ दिन पूर्व विमोचन किया गया था। जिसके अनुसार दिनांक 13 जनवरी 2022 को नगर कांग्रेस कमेटी की प्रथम मीटिंग दीपेश्वर महादेव मंदिर परिसर में वरिष्ठ कांग्रेस जन के सम्मान कार्यक्रम से आयोजित की गई जिसमें वरिष्ठ कांग्रेसी का माला पहनाकर व साल ओड़ाकर सम्मान किया गया ।उक्त कार्यक्रम में विधायक रामलाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि हर परिवार की रीड की हड्डी उस परिवार का वरिष्ठ और वृद्ध होता है और परिवार को संचालित करता है उसी प्रकार कांग्रेस पार्टी की रीड की हड्डी भी कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता ही है इसीलिए इस वार्षिक कैलेंडर की शुरुआत वरिष्ठ जन के सम्मान कार्यक्रम से प्रारंभ किया गया आगे अपने उद्बोधन में विधायक ने कहा कि जब से मैं विधायक बना हूं मैं लगातार जनता की सेवा में दिन रात लगा हूं पिछले 30 सालों में प्रतापगढ़ क्षेत्र में जो विकास नहीं हुआ है वह मैंने इन 3 सालों में करने का प्रयास किया है शेष दो वर्षो में सारे बचे कार्य पूरे कर दिए जाएंगे।

वर्तमान में जो नगर परिषद में समस्याएं चल रही है उसका भी अति शीघ्र समाधान कर दिया जाएगा।उक्त कार्यक्रम में नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश ओझा,सेवंतीलाल चंडालिया,पूर्व कोंग्रेस नगर अध्यक्ष अमिर मोहम्मद मंसूरी,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य सुरेंद्र चंडालिया, सेवादल अध्यक्ष दिग्विजय सिंह राणावत,केसर सिंह मीणा,सेवादल पूर्व जिला अध्यक्ष शाम टांक,वरिष्ठ अधिवक्ता अजय कुमार पिछोलिया,रामलाल मालवीय, जिला कोंग्रेस उपाध्यक्ष रवि प्रकाश ओझा, चिमन कुमार मीणा मनोनीत पार्षद, महेश कुमावत पार्षद, पूर्व पालिका अध्यक्ष जयंतीलाल राठौड़ आदि ने सम्बोधन दिया।

कार्यक्रम का संचालन संगठन महासचिव प्रवीण कुमार जैन जैन ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी राजेंद्र कुमार हडपावत, शोभागमल मारवाड़ी,ओम प्रकाश जैन(वरिष्ठपत्रकार),भंवर लाल मीणा पूर्व पार्षद, रामलाल खाटवा,भेरू लाल टांक पूर्व पार्षद,जगजीत सिंह शेखावत, कचरमल पालीवाल, ओमप्रकाश देवड़ा, नाहर खान,करणमल सालवी,शमशु भाई, गोवर्धन लाल सालवी, जगदीश धोबी, शांतिलाल मंडलोई पूर्व पार्षद, सादिक भाई होटल वाला,जहीर भाई लाइट वाला, परमानंद बरोलिया ,नबी नीलगर, शांतिलाल धोबी, नजीर शेख, वरिष्ठ अधिवक्ता शिवकुमार शर्मा,ऋषि भाई गारू,भेरूलाल नगरी वाले,चंपालाल टाक पूर्व पार्षद,ऊकार लाल खटवा, जैनु भाई टेलर, श्याम लाल गुर्जर,लक्ष्मण गायरी मनोनीत पार्षद, इस्माइल भाई,कारु लाल ग्वाला मदन लाल धोबी आदि का सम्मान विधायक रामलाल मीणा द्वारा किया गया।
उक्त कार्यक्रम में पिंकेश पटवा जिलापरिषद सदस्य,सूरजमल मीणा पूर्व सरपंच, हेम प्रकाश सुथार विधायक प्रवक्ता,मोहित भावसार जिला प्रवक्ता, अशोक धोबी व नितिन जैन मनोनीत पार्षदगण,सुशील गुर्जर,आशीष शर्मा, जया कुमावत ,संजय धोबी,गोवर्धन मीणा,शकील सब्जी फ़रोस,हेमा डागर,विजय राज सोनी प्रमोद गंधर्व,मनोहर धोबी पार्षद गण तथा शुभम देवड़ा मदन खाटवा,भानु प्रताप सिंह,आशिष अहीर पार्षद प्रतिनिधिगण शंकर दसलानिया, अयूब खान, प्रशांत व्यास, प्रशांत जैन यशपाल ग्वाला, महेश ग्वाला गोविंद वाला, संतोष ग्वाला,अक्षय दीवान ,जय दीवान, कपिल तेली,रफीक शेख,मनीष माली,विष्णु ग्वाला,अभिषेक राठी,संजय ग्वाला,गिरधर ग्वाला,राजा ग्वाला, यशवंत ग्वाला, रुपेश ग्वाला, राजू सरसवाल,अमोल शर्मा, राकेश पालीवाल, मीडिया प्रभारी मनीष जैन, विक्रम मालवीय,विक्रम प्रताप सिंह,जितेंद्र मारवाड़ी,प्रकाश मारवाड़ी, अनिल बरोलिया, भेरू बरोलिया, गणेश चौहान पप्पू टाक किशन कुमावत, देवेंद्र सालवी, गोपाल सुथार, छोटू गोसरआनंद गुर्जर,आदि।उपस्थित रहे। नगर अध्यक्ष उदय लाल अहीर ने उक्त कार्यक्रम का आभार व्यक्त किया।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button