वार्षिक कैलेंडर 2022 अनुसार विधायक रामलाल मीणा के मुख्य आतिथ्य में पंचायत समिति सुहागपुरा की कार्यकर्ताओ की दुसरी माह की ब्लॉक स्तरीय बैठक आयोजित हुई

वार्षिक कैलेंडर 2022 अनुसार विधायक रामलाल मीणा के मुख्य आतिथ्य में पंचायत समिति सुहागपुरा की कार्यकर्ताओ की दुसरी माह की ब्लॉक स्तरीय बैठक कालका माता जी मंदिर परिसर (मानपुरा) ग्राम पंचायत मोटा धामनिया में आयोजित हुई
ग्राम पंचायत मोटा धामनिया सरपंच चन्दन मीणा और पंचायत समिति सदस्य उदय लाल मीणा के नेतृत्व में विधायक रामलाल मीणा, प्रधान और अन्य अतिथियों का साफा बंधवा कर व फुल माला से स्वागत किया
संबोधित करते हुए विधायक रामलाल ने कहा जानागढ़ मीटिंग के बाद कई कार्य प्रारंभ हो चुके हैं आपके यहां भी मोटा धामनिया में बाँध का काम भी प्रारंभ हो चूका है,कई एनीकट का कार्य भी अति शीघ्र प्रारंभ होगा l ग्राम पंचायत मोटाधामनिया में नये जीएसएस का कार्य भी चल रहा है पहले कार्यकर्ताओं की कोई सुनता नहीं था इसलिए हर माह ब्लॉक की मींटिंग कर हर गांव की समस्या मीटिंग के माध्यम से सभी समस्याओं को दूर किया जा सकेl मेरी एक आवज से आपने जिला प्रमुख व प्रधान बना दिया है, इसलिए आपके सभी कार्य करना मेरा दायित्व हैl जो काम 75 वर्ष में नहीं हुआ व कार्य आप देख रहे होंगे जैसे रामपुरिया से पंडावा रोड,गौतमेश्वर महादेव का सौन्दर्यीकरण,दिवाक माता का सौन्दर्यीकरण,सुहागपुरा से गोतमेश्वर रोड़ का कार्य भी जल्द पूरा होगा,मोटाधामनिया से बंजारी रोड़ का काम भी शीग्र प्रारंभ होगा और जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत हर घर नल कनेक्शन में जहां कार्य शेष रहे हैं वह भी बहुत जल्द प्रारंभ होंगे,इस क्षेत्र के कई मुद्दे मैंने विधानसभा में उठाया है जैसे वनाधिकार पट्टा दिलाना,सड़क संबंधित समस्याओं को आदिl एवं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने के दिए निर्देशl
जिला प्रवक्ता विधायक मीडिया प्रभारी मोहित भावसार जानकारी देते हुए बताया कि बैठक को सुहागपुरा प्रधान भरत पारगी , जिला परिषद पिंकेश पटवा, पूर्व उप प्रधान पंचायत समिति सदस्य रामचंद्र मीणा, शिवनारायन नाई, मोटा धामनिया सरपंच चन्दन मीणा, मोटा माएंगा सरपंच शांतीलाल मीणा, पंचायत समिति सदस्य उदयलाल मीणा ने संबोधित किया बैठक में एनएसयूआई महासचिव हरीश महिडा , पंचायत समिति सदस्य कारू लाल , पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि प्रभुलाल मीणा,पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मांगीलालमीणा, लापरिया सरपंच फनियालाल , उप सरपंच नारायण लाल,कारू मोटी खेड़ी, गोतम जी पठार,ईश्वर मालवीय,गोपाल टेलर,उप सरपंच कमलेश, प्रभु लाल रतनपुरिया,ओमप्रकाश रामपुरिया ,तुलसीराम , संतोष, गोविन्द सभी ग्राम पंचायतो के ईकाई अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सभी उपसरपंच, वार्डपंच, कई पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन हरीश मोटी खेड़ी ने किया।