वाल्मिकी समाज के आराध्य देव गोगा पीर के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाने को लेकर बैठक आयोजित

प्रतापगढ़। नई आबादी सामुदायिक भवन में गोगा देव सेवा समिति द्वारा वाल्मिकी समाज की मिटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा आगामी 8 सितंबर को वाल्मिकी समाज के आराध्य देव गोगा जी का जन्मोत्सव (गोगा नवमी)धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया और समिति द्वारा संचालित सभी कार्यक्रम की जानकारी समाज को दी गई एवं समाज के सभी वरिष्ठ जनों से कार्यक्रम को भव्य रुप से मनाने के लिए सुझाव भी मांगे गए इसमें समाज के सभी व्यक्तियों द्वारा सामूहिक रूप से ड्रेस कोड एवं बाहर से आने वाले सभी मेहमान अतिथियों का भोजन प्रसादी व कई अहम मुद्दों पर जानकारी दी गई। जिसमें समिति की ओर से सभी कार्यकर्मो की जानकारी समिति के भगत तरुण दावरे द्वारा दी गई और सभी कार्यक्रमों को सुचारू रूप से संचालन हेतु समाज के वरिष्ठ जनों की कमेटी गठित कर उनके कहे अनुसार गोगा नवमी को निकलने वाले शोभायात्रा को धूमधाम से निकालने का निर्णय लिया गया और बच्चों के लिए सांस्कृरीत प्रोग्राम के लिए भी सुझाव दिए गए। गोगा नवमी के पावन पर्व पर उदयपुर, भीलवाड़ा ,चित्तौड़, रामगंज मण्डी, चोम्हेला,गरोठ,राजसमंद,छोटी सादड़ी, धरियावद,अरनोद, दलोट, सिद्धपुरा, पानमोड़ी, जीरण, से भी समाज जन अपने आराध्य देव की सेवा हेतु पधारेगै। आयोजित मीटिंग में वाल्मिकी समाज के वरिष्ठ कन्हैयालाल हंस,हरीश चनाल, शिवशंकर चनाल, जगदीश खेरालिया, सावन चनाल, हसमुख चनाल, सीताराम सरसिया, दीपक कजानी,विनोद डागर, विनोद टोपिया, शैलेंद्र गोसर, आजाद दावरे, शेखर चनाल, नंदकिशोर डागर, केवल सरसिया,विजेंद्र कंडारे, वासु कजानी, मंगल हंस, दिनेश घावरी,खलीफा रंजीत चनाल,भंडारी लखन टोपिया, टिकायती गोलू दावरे, सर्पटा अंकीत चनाल, निशान जमादार विशाल घावरी, अभिषेक चनाल,आकाश सिंगोलिया, रोहित चनाल,शुभम तोमर,अनिकेत चनाल, कुणाल घावरी,संदीप चनाल, राज डागर, कुलदीप कलोसिया,योगेश दावरे, पियूष हंस, सुमित हंस, आदित्य डागर,केशव सिंगोलिया, कुशल चनाल, दक्ष चनाल, प्रेम चनाल, ध्रुव चनाल, क्रिश चनाल, कीर्तेश सिंगोलिया,मोनू दावरे, ईशु दावरे, भावेश दावरे, मान्या,मेहुल दावरे, वर्सिल दावरे, पवन चनाल, राघव रायल, हिमांशु सिंगोल्या, अविनाश चनाल,उपस्थित थे । मीटिंग का आभार गोगादेव सेवा समिति के उस्ताद मनीष सिंगोलिया द्वारा किया गया।