प्रतापगढ़
वाल्मीकि समाज ने मनाई धूमधाम से वाल्मीकि जयंती

प्रतापगढ़। नई आबादी सामुदायिक भवन में वाल्मीकि समाज द्वारा वाल्मीकि जयंती बहुत धूमधाम से मनाई गई । कार्यक्रम का संचालन तरुण दावरे द्वारा किया गया । वासु कजानी ने उदबोधन में शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का संदेश दिया , अभय चनाल ने भगवान वाल्मीकि के पद चिन्हों पर चलने का आव्हान किया , वहीं तरुण दावरे ने महर्षि वाल्मीकि की जीवनी पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजन दीपक कजानी,हँसमुख चनाल,शेखर चनाल,योगेश दावरे,अमर पेमाल,अजय दावरे,योगेश सरसिया, अंकित चनाल,अमन सरसिया,राज डागर,लोकेश चनाल,जयेश हंस आदि समाजजन उपस्थित थे । आभार अजय तोमर ने व्यक्त किया ।