वाल्मीकि समाज ने हेड कांस्टेबल रघुवीर सिंह के खिलाफ ज्ञापन सौंपा

प्रतापगढ़। वाल्मीकि समाज ने राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा,जिसकी एक एक छाया प्रति मुख्यमंत्री, एससी आयोग के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष,पुलिस महानिदेशक जयपुर ,पुलिस महानिरीक्षक उदयपुर रेंज,प्रदेशाध्यक्ष वाल्मीकि महासभा राजस्थान,जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़, को सौंपी गई
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 15 दिसंबर के दिन वाल्मीकि समाज के व्यक्ति के साथ कोर्ट में कार्यरत दौलतराम नामक व्यक्ति ने मारपीट बदसलूकी की थी जिसके विरोध में परिवारजन एवं समाज के प्रबुद्धजन थाने पर पहुँचे । एवं रिपोर्ट दर्ज करने को कहा लेकिन थाना प्रतापगढ़ में कार्यरत हेड कॉन्स्टेबल रघुवीर सिंह द्वारा एफआईआर दर्ज करने से मना करते हुए परिवारजन एवं समाज के लोगो के साथ अभद्रता एवं जातिसूचक शब्दों द्वारा अपमानित करते हुए मारपीट की गई एवं निर्दोष लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की धमकी दी। जिसके विरोध आज वाल्मीकि समाज द्वारा ज्ञापन दिया गया । ज्ञापन देते समय सफाई मजदूर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष तरुण दावरे, अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा जिलाध्यक्ष वासु कजानी, नवीन चनाल,दिनेश घांवरी, राजेंद्र चनाल,मनीष चनाल,अजय तोमर,अंकित चनाल,जितेंद्र सांखला,योगेश सरसिया,लोकेश चनाल,अभिषेक डागर,विशाल घांवरी, योगी टोपे,राहुल चनाल,मोहित चनाल, जितेंद्र सांखला,सिद्धार्थ हंस,कुलदीप कलोसिया,आकाश सिंगोलिया, राज डागर,अनिकेत चनाल,सावन गोसर आदि समाजजन उपस्थित थे ।