नीमच

विकास यात्रा के दूसरे दिन मंत्री सकलेचा का दिखा अलग अंदाज, तुरंत कार्यवाही कर मोके पर ही पात्र ग्रामीणों को अनुदान राशी स्वीकृत की ।

Chautha [email protected] news
सिंगोली।विकास यात्रा के दूसरे दिन मंत्री सकलेचा प्रातः कछाला, कबरिया, खेड़ा मांदलचा, कंवरजी खेडा होते हुए जराड पहुँचे । कार्यक्रम में मंत्री अपने चिरपरिचित अंदाज के साथ ही ग्रामीणों के बीच सहज होकर जनता से जुड़े रहने के अंदाज में बात करते रहे ।

मंत्री सकलेचा ने विकास कार्यों की सौगात देते हुए पटियाल में रामजानकी मंदिर में विकास कार्यो हेतु 5 लाख रुपये की घोषणा के साथ ही कई घोषणा की । अपने उद्बोधन में किए गए विकास कार्यो के साथ ही देशहित की चर्चा व किसानों से जुड़े हुए मुद्दों पर भी सकेलचा ने अपने विचार साझा किए ।

अनुदान ओर पीड़ितों को तुरंत लाभ प्रदान करने हेतु सबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए सकलेचा ने तुरंत कार्यवाही कर मोके पर ही पात्र ग्रामीणों को अनुदान राशी स्वीकृत की । इस दोरान जराड में लाडली योजना, श्रमिक कार्ड के प्रमाण पत्र वितरित कर आवास योजना का अधिक से अधिक लाभ ग्रामवासियों को मिले ऐसी व्यवस्था करने के निर्देश दिए । वीकास यात्रा में जनपद अध्यक्ष, जीला पंचायत उपाध्यक्ष, जिला महामंत्री, नगर परिषद उपाध्यक्ष के साथ ही प्रशासनिक अमला भी साथ रहा । उक्त कार्यक्रम का संचालन हिम्मत सिंह चूंडावत ने किया ।

Related Articles

Back to top button