विजय दिवस पर वीडियो एवं पोस्टर प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन

Chautha [email protected] News
कपासन 14दिसमबर,
1971 के भारत – पाकिस्तान युद्ध में भारत की ऐतिहासिक विजय एंव बांग्लादेश की स्थापना की 50 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में विडियो एंव पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
प्रवक्ता एडवोकेट पवन शर्मा के अनुसार 1971 के भारत – पाकिस्तान युद्ध में भारत की ऐतिहासिक विजय एंव बांग्लादेश की स्थापना की 50 वीं वर्षगांठ के अवसर पर विडियो एंव पोस्टर प्रतियोगिता का आनलाईन आयोजन किया जा रहा है प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 प्रथम वर्ग, कक्षा 9 से 12 द्वितीय वर्ग, एवं कालेज शिक्षा तृतीय वर्ग में प्रतियोगिता होगी।
प्रतियोगिता का आयोजन आजादी की 75 वीं वर्षगाँठ के समारोह आयोजन के जिला संयोजक डॉ. ललित बोरीवाल के संयोजन में आयोजित की जा रही है। विडियो एवं पोस्टर 16 दिसंबर तक आनलाईन 9829038379 मोबाइल नंबर पर किया जा सकता है।