प्रतापगढ़
वित्तीय साक्षरता शिविर में बैंकिंग योजना से ग्रामीणों को अवगत करा कर जोड़ा

प्रतापगढ़। पीपलखूंट ब्लॉक के ग्राम पंचायत जैथलिया के राजीव गांधी सेवा केंद्र में भारतीय रिजर्व बैंक एवं बैंक आफ बड़ौदा के संयुक्त तत्वावधान में क्रिसिल फाउंडेशन द्वारा संचालित मनीवाइज वित्तीय साक्षरता के तहत बैंकिग योजनाओं की जानकारी फिल्ड कार्डिनेटर कालुराम पाण्डोर पीपलखूंट ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना,सुकन्या समृद्धि योजना, बचत निवेश की जानकारी दी। साथ ही 15 लोगों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, 5 लोगों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना,2 अटल पेंशन योजना से जोड़ा गया जिसमे बैंक बीसी खातुराम निनामा, ग्राम विकास अधिकारी सन्दीप टेलर , भंवर लाल निनामा, ,गोतम भाई, नारायण,लालु भाई, चम्पा लाल, ईश्वर निनामा आदि 30लोग उपस्थित रहे।