नीमच

विद्यार्थी परिषद ने कॉलेज परिसर में मनाया होली मिलन समारोह एवं NSS वोलेंटियर का किया सम्मान।

Chautha samay @singoli news
सिंगोली।आज दिनांक 7 मार्च को श्री वीरेन्द्रकुमार सकलेचा शासकीय महाविद्यालय सिंगोली में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया। एवं जयपुर में *राष्ट्रीय सेवा योजना* के कैम्प में मध्यप्रदेश की टीम से सिंगोली कॉलेज के विद्यार्थी शम्भूनाथ ने प्रतिनिधत्व किया, जिसका विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री स्पर्श लसोड ने शम्भूनाथ का पुष्पहार पहना के स्वागत किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य कि शुभकामनाएं दी।
होली मिलन समारोह में कॉलेज के गुरुजन जावेद जी कुरेशी, शैलेश जी पहाड़े, जय यादव, विजय टांक, गुणबाला पाराशर आदि स्टाफ एवं अभाविप कार्यकर्ताओं में नगर मंत्री स्पर्श लसोड, पूर्व जिला सह संयोजक राकेश जोशी, शम्भूनाथ, गोरी ग्वाला, रमन सोनी, कुशाल टांक, विजय सिंह, शुभम दमामी, प्रिंस सोनी, प्रिया शर्मा, रिया लबाना, रवीना धाकड़ आदि अभाविप कार्यकर्ता एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button