चित्तौड़गढ़
विद्यालयों में शुरू हुआ 15 से 18 वर्ष के विद्यार्थियों का टीकाकरण

Chautha [email protected] Kapasan News
आकोला
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आकोला व रा. उ.मा. वि. कानड़खेड़ा में कक्षा 9 से 12 तक के आयु वर्ग 15 से 18 वर्ष तक उम्र वाले छात्र-छात्राओं का टिकाकरण किया गया।
इस टिकाकरण में उपस्थित कानड़खेडा विद्यालय के प्राध्यापक राम लाल खटीक, टिकाकरण प्रभारी महिला स्वास्थ कार्यकर्ता मंजू रेगर व आकोला मे सुनील कुमार निर्मला जोशी पुष्पा भट्ट द्वारा टिकाकरण किया गया। टिकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्राध्यापक अर्जुन लाल खटीक, मागी लाल, हड़मान घांची, शा. शिक्षक प्रहलाद राय वैष्णव, पंचायत सहायक भगवत सिंह सारंगदेवोत का भी सहयोग रहा।