विद्यालय विकास के लिए विद्यालय में सामूहिक नोतरा रख कर दिया 31400 रुपये का सहयोग

रा.उ.प्रा.विद्यालय खोरापाड़ा PEEO सेमलिया के क्षेत्राधीन रा.प्रा.वि. में अभिभावकों ने किया अनूठे तरीके से सहयोग
प्रतापगढ़। खोरापाड़ा PEEO सेमलिया, ब्लॉक सुहागपुरा, जिला प्रतापगढ़ (राज.) में PEEO शान्तिलाल डिण्डोर के मार्गदर्शन में , GPS खोरापाड़ा के संस्थाप्रधान बालाराम कटारा के सानिध्य में, और स्कूल के स्टाफ गोती देवी , रामकन्या देवी और समस्त ग्रामवासी खोरापाड़ा के सहयोग से विद्यालय विकास के लिए विद्यालय में सामूहिक नोतरा रखा गया जिसमे 31400 रुपये एकत्रित हुए। सरकारी संस्था केवल सरकार की ही नहीं बल्कि उस क्षेत्र में निवास करने वालेआम ग्रामवासियो की ही होती जिसका सीधा उपयोग ग्रामवासी करते है। बहुत ही अच्छी पहल PEEO , संस्था प्रधान ,स्टॉफ और खोरापाड़ा के ग्रामवासी के द्वारा की गई । इस तरह की पहल सभी संस्था प्रधानों को कर विद्यालय में भौतिक सुविधाओं के साथ साथ विद्यालय में स्टाफ की कमी की पूर्ति भी कर सकते हैं। इस पहल को करने वाले सभी बुद्धि जीवी वर्ग को विद्यालय द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया।