विधानसभा आम चुनाव की तैयारियां शुरू, चुनाव को लेकर प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति

प्रतापगढ़ 16 नवंबर। आगामी विधानसभा आम चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। जिला कलक्टर ने एक आदेश जारी कर प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति कर कार्यों का आवंटन किया गया है।
जिला कलक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने जारी आदेश में बताया कि चुनाव प्रबंधन के लिए जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी को प्रशिक्षण के लिए, चुनाव सामग्री के लिए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, परिवहन के लिए जिला परिवहन अधिकारी, कंप्यूटर एवं साइबर सुरक्षा के लिए सूचना एवं प्रौद्यागिकी विभाग के सहायक निदेषक, स्वीप गतिविधियों के लिए सहायक कलेक्टर, कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक, ईवीएम व आदर्श आचार संहिता के लिए उपखंड अधिकारी प्रतापगढ़, चुनाव व्यय व चुनाव मतपत्र के लिए जिला कोषाधिकारी, मीडिया ब्रिफिंग व पेड न्यूज तथा चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए सहायक निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क, संचार व्यवस्था के लिए एसईबीईआ,े निर्वाचक नामावलियों के लिए उपखंड अधिकारी प्रतापगढ़, वोटर हेल्पलाइन के लिए उद्योग विभाग केन्द्र के महाप्रबंधक एवं चुनाव पर्यवेक्षकों के लिए एसीटीओं को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला कलक्टर ने अतिरिक्त जिला कलक्टर से कहा है कि वे नियुक्त प्रभारी अधिकारियों के बीच समन्वय बैठाकर कार्यों का संपादन करवाने एवं विभिन्न गतिविधियों की प्रभावी निगरानी करना सुनिश्चित करें।