विधानसभा चुनाव प्रभारी एवं कैबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया व देवस्थान विभाग मंत्री शकुन्तला रावत रोकड़िया हनुमान जी झासडी में लेंगे बैठक

प्रतापगढ़। आगामी विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया तेज हो चुकी है और इसी क्रम में प्रतापगढ़ विधानसभा प्रत्याशियों के आवेदन प्राप्त करने हेतु प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी ,प्रतापगढ़ की आवश्यक बैठक दिनांक 25 अगस्त 2023, शुक्रवार को सुबह 11:00 बजे रोकडिया हनुमान जी झांसडी,प्रतापगढ़ में प्रतापगढ़ जिला प्रभारी और राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया व देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत के मुख्य आतिथ्य एवं प्रतापगढ़ जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह राणावत की अध्यक्षता में आयोजित होगी । कांग्रेस जिला प्रवक्ता व विधायक मीडिया प्रभारी मोहित भावसार ने जानकारी देते हुए बताया कि जहां पर कांग्रेस पार्टी से इच्छुक प्रत्याशी अपना आवेदन प्रभारी भाया की उपस्थिति में जिला अध्यक्ष राणावत के समक्ष करेंगे । इस अवसर पर जिला एवं प्रतापगढ़ विधानसभा के सभी विधायकगण ,जिला प्रमुख ,पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ,जिला कांग्रेस पदाधिकारीगण , ब्लॉक कांग्रेस पदाधिकारीगण , नगर कांग्रेस पदाधिकारीगण, सभी मंडल कांग्रेस पदाधिकारीगण ,सभी जिला परिषद सदस्यगण,सभी प्रधानगण ,सभी पंचायत समिति सदस्यगण,सभी इकाई बूथ के पदाधिकारीगण एवं सभी अग्रिम संगठनों के अध्यक्षगण एवं पदाधिकारीगण,सभी कांग्रेस समर्थित सरपंच गण, वार्डपंचगण, एवं जनप्रतिनिधिगण कार्यकर्तागण अतिआवश्यक रूप से उपस्थित रहे ।