विधायक रामलाल मीणा के आतिथ्य में चमनाजी का पिपलिया में सामुदायिक भवन उद्घाटन संपन्न हुआ

विधायक रामलाल मीणा के आतिथ्य में चमनाजी का पिपलिया में सामुदायिक भवन उद्घाटन संपन्न हुआ
चमनाजी का पिपलिया में सामुदायिक भवन उद्घाटन कार्यक्रम विधायक रामलाल मीणा के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ जिला प्रवक्ता व विधायक मीडिया प्रभारी मोहित भावसार ने जानकारी देते हुए बताया कि चमनाजी का पिपलिया में सामुदायिक भवन उद्घाटन कार्यक्रम में विधायक रामलाल मीणा ने संबोधित करते हुए कहा कि मैं यहां भागवत कथा में आया था तब मैंने यहां सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा की थी जो आज बनकर तैयार हो गया है, यहां पर कई कार्य हुए हैं और शेष कार्य जल्द भी जल्द प्रारंभ होंगे l यहां पर डबल पटी रोड़ व पुलिया भी बजट में पास हो गये है, जिनका काम भी बहुत जल्द प्रारंभ होगा,आप ने देखा होगा पुरे विधानसभा क्षेत्र में कई बड़े बड़े काम चल रहे हैl आने वाले समय में इस क्षेत्र में कई काम और होंगे l इस मौके पर मुक्तिधाम निर्माण कार्य का भी लोकार्पण किया गयाl इस बजट में प्रतापगढ़ को कृषि महाविद्यालय की सौगात,प्रतापगढ़ को नर्सिंग महाविद्यालय की सौगात,अनुसूचित जाति बालक छात्रावास की सौगात ,जल मिशन के अंतर्गत 554 गांवो में 1620करोड़ की लागत से जाखम बांध से प्रतापगढ़,धमोत्तर,अरनोद, दलोट,सुहागपुरा के घरों में पहुँचेगा पानी,प्रतापगढ़ जिले में सिंचाई परियोजना के सुदृढीकरण एवं जीर्णोद्धार के कार्य 200 करोड़ की लागत से करवाना प्रस्तावित,लहसुन के लिये प्रतापगढ़ में अनुदान मिलेगा,1 जनवरी 2004 और उसके बाद नियुक्त कार्मिकों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने की घोषणा माही बांध से बांसवाड़ा एवं प्रतापगढ़ की पेयजल योजना,प्रतापगढ़,झाँसडी,अखेपुर,कुलथाना,बिलेसरी मध्यप्रदेश सीमा तक रोड की घोषणा,SH -81 से डाबड़ा,मगरोडा,पिल्लू,कोलवी मंदिर भुवासिया ( प्रतापगढ़ ) रोड की घोषणा,प्रतापगढ़,लुहारिया,नकोर,बारवरदा,धोलापानी,धावटा,छोटीसादड़ी प्रतापगढ़ एवं कुलथाना,जाजली,चुपना,कोटड़ी,जिरावता,सेवना,सालमगढ़ तक रोड की घोषणा और पूरक बजट में अरनोद उपखंड के ग्राम पंचायत भचुंडला में राजकीय महाविद्यालय खोलने की घोषणा की l इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष कमल सिंह ,उदय लाल अहीर नगर अध्यक्ष,दुलेसिंह आंजना किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष,ब्लॉक उपाध्यक्ष कुबेर सिंह ,ब्लाक महासचिव सुरेश गुर्जर,ब्लाक महासचिव तेज सिंह जाट,ब्लॉक उपाध्यक्ष बाबू,सरपंच रमेशी मीणा,रफीफ बसाड़,इब्राइम, हेम प्रकाश विधायक प्रवक्ता,पदाधिकारी,कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।