राजस्थान

विधायक रामलाल मीणा के नेतृत्व में मुस्तफा होटल वाला को श्रद्धांजलि देने मशाल जुलूस निकाला

प्रतापगढ़। विधायक रामलाल मीणा के नेतृत्व में समाजसेवी मुस्तफा भाई होटल वाले को श्रद्धांजलि देने के लिए कांग्रेस की ओर से मशाल जुलूस निकाला गया और सूरज पोल चौराहे पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । मुस्तफा बोहरा आत्महत्या प्रकरण एवं महिलाओं को निर्वस्त्र कर धुमाने वाले प्रकरण में प्रतापगढ पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करने पर प्रतापगढ़ पुलिस का किया गया सम्मान एवं अभिनंदन। पांच साल में एक भी बार नहीं हुई फायरिंग और नहीं हुवे हिन्दू मुस्लिम दंगे पहले आए दिन होता था बाजार बंद, इस बार भाजपा के लोगों ने अपराधियों से मिलकर किया दुस्साहस तो एक घंटे में अपराधी हुए गिरफ्तार यह होता है सुशासन | भाजपा के कुछ पदाधिकारी ने अपराधियों से मिलकर कर रखा था शहर की जनता का जीना दूरभर भाजपा की छुट्टी होते ही अपराध से मिली प्रतापगढ़ को मुक्ति: विधायक रामलाल मीणा

प्रतापगढ़ में एक सप्ताह पहले प्रॉपर्टी डीलर मुस्तफा होटल वाला की आत्महत्या प्रकरण की गूंज अभी तक सुनाई दे रही है। विधायक रामलाल मीणा के नेतृत्व में कांग्रेस की ओर से बाण माता मंदिर किला परिसर महात्मा गांधी चौराहे तक मशाल जुलूस निकाला गया और महात्मा गांधी चौराहे पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। मशाल जुलूस में बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोग शामिल हुए। इस मामले में पुलिस भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है साथ ही तत्कालीन भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सहित पांच आरोपियों की तलाश जारी है। कांग्रेस जिला प्रवक्ता व विधायक मीडिया प्रभारी मोहित भावसार ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के बाण माता मंदिर किला परिसर से महात्मा गांधी चौराहे तक विधायक रामलाल मीणा के नेतृत्व में मुस्तफा होटल वाला को श्रद्धांजलि देने के लिए मशाल जुलूस निकाला गया एवं त्वरित कार्रवाई करने पर प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा के नेतृत्व में प्रतापगढ़ के पुलिस के जवानों एवं अधिकारियों का सम्मान एवं अभिनंदन किया गया बड़ी संख्या में शामिल कांग्रेस पदाधिकारी और सर्व समाज के लोग शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए सूरजपोल चौराहे पर पहुंचे। यहां पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए विधायक रामलाल मीणा ने कहा कि भूमाफियों एवं भाजपा नेताओं के गठजोड़ के चलते मुस्तफा होटल वाला को आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा। भाजपा नेताओं के साथ मिलकर आरोपियों ने जिस तरह से मुस्तफा को प्रताड़ित किया और आत्महत्या के लिए मजबूर किया वह निंदनीय है। पुलिस इस मामले में भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है । उन्होंने विश्वास जताया कि पुलिस तत्कालीन भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सहित बाकी के आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार करेगी‌। इस अवसर पर विधायक रामलाल मीणा ने कहा कि पांच साल में एक भी बार नहीं हुई फायरिंग और नहीं हुवे हिन्दू मुस्लिम दंगे पहले आए दिन होता था बाजार बंद, इस बार भाजपा के लोगों ने अपराधियों से मिलकर किया दुस्साहस तो एक घंटे में अपराधी हुए गिरफ्तार यह होता है सुशासन। भाजपा के कुछ पदाधिकारी ने अपराधियों से मिलकर कर रखा था शहर की जनता का जीना दूरभर भाजपा की छुट्टी होते ही अपराध से मिली प्रतापगढ़ को मुक्ति। प्रतापगढ़ में किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है किसी भी व्यक्ति का कोई भी बाल भी बांका नहीं कर सकता है अगर आपको कोई डरता है धमकता है तो सीधे आप मुझे बताएं में हमेशा आपके साथ तैयार हूं क्षेत्र में अगर किसी ने भी कोई अपराध करने की कोशिश भी करी या किसी को डराने व धमकाने की कोशिश भी करी तो उसको बक्सा नहीं जाएगा कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी । विधायक राम लाल मीणा ने मुस्तफा बोहरा आत्महत्या प्रकरण एवं धरियावद में महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने वाले प्रकरण में एसपी अमित कुमार के नेतृत्व में बहुत ही सराहनीय कार्रवाई की गई जिसकी सरहाना करी एवं प्रतापगढ़ एसपी को धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया इस अवसर पर विधायक रामलाल मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भी धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया इस दौरान वक्ताओं ने इस मामले में पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई की सराहना करते हुए मुस्तफा को श्रद्धासुमन अर्पित किए. ।
इस अवसर पर प्रतापगढ़ जिला प्रमुख इंदिरा देवी मीणा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य सुरेंद्र चंडालिया प्रतापगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिग्विजय सिंह कुलथाना अरनोद ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षकैलाश भाटी नगर कांग्रेस अध्यक्ष उदयलाल अहीर जिला उपाध्यक्ष एवं अरनोद कृषि मंडी अध्यक्ष अरुण सिंह चुंडावत मंडल अध्यक्ष अरनोद प्रधान समरथ मीणा मोखमपुरा कुबेर सिंह चुंडावत मंडल अध्यक्ष सालमगढ़ शांतिलाल मीणा नगर मंडल अध्यक्ष आशुतोष ओझा नगर मंडल अध्यक्ष नितिन जैन जिला उपाध्यक्ष नेतराम मेघवाल गौतमेश्वर मंडल अध्यक्ष अशोक सुथार जिला परिषद सदस्य पिंकेश पटवा एनएसयूआई जिला अध्यक्ष कन्हैयालाल डांगी बोहरा समुदाय से अब्बास ढोलफाड़, अब्बास पत्रकार गुलाम अब्बास सहित प्रतापगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी का नगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारी मंडल के पदाधिकारी बूथ इकाई के पदाधिकारीगण सभी सरपंच वार्ड पंच सभी कांग्रेस कार्यकर्ता सर्व समाज के व्यक्ति व्यापारी बंधु बोहरा समुदाय के गणमान्य नागरिकगण कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मीडिया के साथी उपस्थित रहे ।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button