विधायक रामलाल मीणा ने अपने आवास पर विद्युत चौपाल का आयोजन किया

प्रतापगढ़ में विधायक रामलाल मीणा ने अपने आवास पर विद्युत चौपाल का आयोजन किया ।
कांग्रेस जिला प्रवक्ता व विधायक मीडिया प्रभारी मोहित भावसार ने बताया कि इस दौरान विधायक राम लाल मीणा ने विद्युत निगम के अधिकारियों एवं ठेकेदारों को किसानों की समस्याएं सुलझाने के लिए पाबंद किया। किसानों को किसी भी तरह की समस्या आने पर विधायक ने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है ।
प्रतापगढ़ में इन दिनों रबी फसल की बुवाई का दौर चल रहा है और अनियमित विद्युत आपूर्ति से सिंचाई में जुटे किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।अनियमित विद्युत आपूर्ति की लगातार मिल रही शिकायतों पर विधायक रामलाल मीणा ने कार्यवाही करते हुए अपने आवास पर विद्युत चौपाल का आयोजन किया। इस चौपाल में किसानों ने विद्युत निगम के अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा। चौपाल में मौजूद निगम के अधीक्षण अभियंता गिरीश कुमार जोशी ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। विद्युत चौपाल में किसानों ने जले हुए ट्रांसफार्मर के बदले नए ट्रांसफार्मर नहीं उपलब्ध करवाने की शिकायत की तो विधायक मीणा ने निगम के अधिकारियों को कहा कि किसानों को किसी भी तरह की समस्या नहीं आनी चाहिए। 2 दिन के अंदर जले हुए ट्रांसफार्मर के स्थान पर नए ट्रांसफार्मर लगाएं एवं जीन किसानों के कनेक्शन पेंडिंग चल रहे हैं उन्हें भी तत्काल प्रदान कर सूचना उन्हें भिजवाई जाए। ठेकेदार या विद्युत निगम के अधिकारी इस में लापरवाही बरततें हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस दौरान विधायक मीणा ने किसानों के लिए रात में अतिरिक्त बिजली की व्यवस्था के लिए विद्युत निगम के एमडी से फोन पर वार्ता की। उसके बाद किसानों को आश्वस्त किया कि दोपहर में नियमित विद्युत आपूर्ति होगी साथ ही रात में अतिरिक्त विद्युत आपूर्ति भी की जाएगी । विद्युत चौपाल में बड़ी संख्या में किसान, पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता और विद्युत निगम के अधिकारी मौजूद रहे।