विधायक रामलाल मीणा ने गांव धामलिया में खुला बरामदा के लिए ₹500000 की स्वीकृति प्रदान की

विधायक रामलाल मीणा ने गांव धामलिया में खुला बरामदा के लिए ₹500000 की स्वीकृति प्रदान की
प्रतापगढ़ 1 फरवरी विधायक रामलाल मीणा गांव धामलिया में भागवत कथा में सम्मिलित होने गए जहां पर घर के बाहर बैठी एक वृद्ध महिला ने विधायक से कहा कि मैंने हनुमान जी के यहां मन्नत ले रखी है यहां बरामदा बनाना है जिस पर विधायक रामलाल मीणा ने हाथों-हाथ ₹500000 की स्वीकृति खुला बरामदा हनुमान जी मंदिर के सामने की सेंक्शन निकालर दी तो गांव के लोगो मे खुशी की लहर दौड़ पड़ी और लोगो ने कहा कि ऐसा विधायक पहली बार देख रहे है जो हाथों हाथ जनता के काम करते है !
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष शिवलाल पाटीदार, संगठन महामंत्री घनश्याम ब्लाक अध्यक्ष कमल सिंह गुर्जर किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष दूल्हे सिंह आँजणा,st प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष खातू राम मीणा, मोहनलाल आंजणा,मदनलाल आंजणा, जसवंत आंजणा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।