विधायक रामलाल मीणा ने विधायक मद से डेंगू की त्वरित जांच के लिए प्लेटलेट काउंट मशीन एवं अन्य उपकरण हेतु 29 लाख रुपए स्वीकृत किए

चिकित्सा के क्षेत्र में विधायक रामलाल मीणा की प्रतापगढ़ को एक और बड़ी सौगात
विधायक रामलाल मीणा ने विधायक मद से डेंगू की त्वरित जांच के लिए प्लेटलेट काउंट मशीन एवं अन्य उपकरण हेतु 29 लाख रुपए स्वीकृत किए ।
अब डेंगू की मरीज नहीं होंगे उदयपुर रेफर जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ में होगा सुगम उपचार
लगातार विधायक रामलाल मीणा चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर से बेहतर प्रयास कर प्रतापगढ़ जिला चिकित्सालय का नंबर वन बनाने में लगे हुए इसी क्रम में उन्हें पहले भी जिला चिकित्सालय हेतु कई बार विधायक मद से बजट पारित किया जिससे चिकित्सा व्यवस्था बेहतर हुई । आज जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ आसपास जिलों के सभी चिकित्सालयों से आगे हैं । वेक्सिनेशन में भी जिला प्रमुख और विधायक आह्वान पर और चिकित्सा विभाग के बेहतरित प्रयासों से जिला पूरे राजस्थान में नम्बर वन बना हैं । आज इसी क्रम में विधायक रामलाल मीणा ने विधायक मद से डेंगू की त्वरित जांच के लिए प्लेटलेट काउंट मशीन एवं अन्य उपकरण हेतु 29 लाख रुपए स्वीकृत किए ।जिससे डेंगू की जांच और उपचार सुगम बन जायेगा । विधायक रामलाल मीणा के प्रयास से जिला चिकित्सालय में अब ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट भी उपलब्ध होगी । जिला कलक्टर प्रकाश चन्द्र शर्मा ने विधायक के प्रयास को सराहा । CMHO विष्णु दयाल मीणा और PMO दायमा के अथक प्रयास भी कांठल की जनता के लिए अविस्मरणीय रहेंगे ।