विधायक संयम लोढ़ा का सरूपगंज दोरा भावरी पंचायत को बनाया जाएगा नगर पालिका _ संयम लोढ़ा

सिरोही।मुख्यमंत्री सलाहकार व विधायक संयम लोढ़ा सिरोही ने अपने एक दिवसीय माउंट ब्लॉक का किया दौरा इस दरमियान विधायक संयम लोढ़ा ने अस्पताल में बन रहे वार्ड होल का किया निरीक्षण
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने स्वरूपगंज कस्बे के सामुदायिक अस्पताल की कमियों को लेकर चिकित्सा अधिकारी को दूरभाष पर संपूर्ण जानकारी मांगी वहीं जिला कांग्रेस के पूर्व महामंत्री हमिद कुरैशी ने सरूपगंज स्थित संदीप अग्रवाल के प्रतिष्ठान पर सरूपगंज के विकास की चर्चा और समस्या रखी कुरैशी ने मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढ़ा को भावरी (सरूपगंज )को नगर पालिका घोषित करने व महात्मा गांधी इंग्लिश विद्यालय बनाने व सरूपगंज अस्पताल में सुविधाओं का प्रस्ताव रखा जिस पर सलाहकार विधायक संयम लोढ़ा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से चर्चा कर आगामी बजट में भावरी पंचायत जो सिरोही जिले की सबसे बड़ी पंचायत है 10000 के लगभग मतदाता व 23 वार्ड होने से आमजन की समस्या का समाधान नहीं हो पाता इस पर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी व सरूपगंज कस्बे में अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए इंग्लिश विद्यालय स्वीकृत कराया जाएगा।
भावरी में स्थाई ग्राम विकास अधिकारी नहीं होने से मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिरोही को भावरी में स्थाई ग्राम विकास अधिकारी लगाने के लिए कहा।
इस इस मौके पर प्रदेश सचिव निबाराम गरासिया पूर्व जिला महामंत्री हमिद कुरैशी शिक्षक नेता जवानाराम पुरोहित संदीप अग्रवाल साजिद अली प्रकाश माली गिरीश जानी योगेश टाक दीपक अग्रवाल दिलीप शर्मा मादुराम प्रजापत जिग्नेश अग्रवाल संजय अग्रवाल जीवाराम गरासिया बाबूलाल पुरोहित जयकेश अग्रवाल राजेश जैन भुवनेश मीणा राजेश अग्रवाल जेठा राम मेघवाल कमलेश अग्रवाल राजकुमार गुर्जर संजय परमार परवीना बानो निकेश रावल आजाद मेघवाल वह गणमान्य लोग रहे मौजूद।