प्रतापगढ़
विधुत चोरी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा

विधुत चोरी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
विधुत चोरी के मामले में दो व्यक्ति गिरफतार विधुत चोरी निरोधक पुलिस थाना प्रतापगढ़ द्वारा विद्युत चोरी की राशि जमा नही कराने पर दो लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। न्यायाधीश ने दोनो को 14 दिन के लिए जैल भेजने के आदेश फरमाये थानाधिकारी बाबुलाल मीणा ने बताया की उप.पुलिस अधीक्षक सतर्कता अविविनिलि उदयपुर अब्दुल रहमान के सुपरविजन में वर्ष 2020 के लम्बित मामलो मे विशेष अभियान चलाकर निस्तारण की प्रक्रिया मे कोजुराम पुत्र भग्गा मीणा व बिजीयाराम पुत्र भेरामीणा निवासी पिपलीखेडा को मुकदमात की राशि जमा नही कराने पर गिरफतार कर न्यायालय मे पेश किया श न्यायाधीश ने जैल भेजने के आदेश फरमाये।