विप्र फॉउन्डेशन कपासन के तत्वावधान में रक्तदान शिविर में 214 यूनिट रक्तदान किया

Chautha Samay@Kapasan News
विप्र फाउंडेशन के तेरहवे स्थापना दिवस और परशुराम जन्मोत्सव पर विप्र फॉउन्डेशन कपासन के तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में 214 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर में सुबह से रक्तवीरो में उत्साह देखा गया सुबह के शुरू के 1 घंटे में ही लगभग 100 यूनिट रक्तदान हो गया था,कपासन के आस पास के गावो से भी युवाओं ने रक्तदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।रक्तदान शिविर में विधायक अर्जुन लाल जीनगर, कपासन प्रधान भेरू लाल चौधरी,ए आई सी सी सदस्य आनंदी राम खटीक,ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश चौधरी भूपालसागर पूर्व प्रधान सुभाष सिंह राणावत आदि ने निरक्षण किया एवम रक्तवीरो का उत्साहवर्धन किया।इस अवसर पर पधारे अथितियों का आयोजन कमिटी की तरफ से उपरना ओढा कर स्वागत किया गया।शिविर में प्रमोद जी बारेगामा , राजेश बारेगामा,शंकर बारेगामा,राजेन्द्र चास्टा,मुरली वैष्णव ,विकास जी बारेगामा ,भुवनेश व्यास ,हरिशंकर चोटिया,आशीष जी त्रिपाठी ,हेमंत जोशी,दिलीप जी बारेगामा,राकेश आचार्य , ओम जी चास्टा ,दुर्गा शंकर तिवाड़ी धमाणा, घनश्याम जी उपाध्याय ,पुनीत उपाध्याय दोवनी ,बालू दास वैष्णव,सत्यनारायण भट्ट,आदि का विशेष सहयोग रहा।इस अवसर पर सभी रक्तवीरो को उपरना ओढा कर स्वागत किया एवम स्मृति चिन्ह स्वरूप चांदी के सिक्के भेट किये गए।आयोजन के अंत मे विप्र फाउंडेशन के नगर अध्यक्ष हिमांशु जी बारेगामा,वी सी सी आई चेयरमैन जयन्त जोशी एवम युवा अध्यक्ष योगेश पुरोहित ने रक्तदान शिविर को ऐतिहासिक एवम सफल बनाने के लिए प्रत्यक्ष एवम अप्रत्यक्ष रूप से योगदान देने के लिए सभी विप्र बंधुओ का आभार व्यक्त किया गया।