विभिन्न मांगों को लेकर सरपंच संघ ने की आवाज बुलंद

प्रतापगढ़। सरपंच संघ दलोट के ब्लॉक अध्यक्ष कांतिलाल निनामा ने बताया कि विगत 1 वर्ष से सरपंच संघ अपनी मांगों को लेकर के लगातार प्रयासरत हैं सरपंच संघ द्वारा इसके लिए कई बार आंदोलन किया है महापड़ाव भी डाले हैं लेकिन कोई भी सार्थक परिणाम नहीं निकला है। सरपंच सरकार से नाराज हैं । सरपंच मजबूर होकर प्रशासन गांव के संग अभियान या महंगाई राहत कैंप का बहिष्कार करेंगे अतः जनमानस की भावनाओं को समझते हुए सरपंचों की समस्याओं को मध्य नजर रखते हुए समस्याओं का निराकरण करना चाहिए।
सरपंचों की प्रमुख मांगे इस प्रकार हैं:
1, छठे वेतन आयोग की बकाया तीन किस्त की राशि ग्राम पंचायतों को स्थानांतरित की जाए ।
2, 73वें संविधान संशोधन को पूर्ण रुप से लागू किया जाए ।
3, ईटेंडरिंग प्रथा को खत्म करके तीन कोटेशन से अथवा बीएसआर रेट पर कार्य करवाए जाए जैसा कि दूसरे प्रदेशों में हैं ।
4, सरपंच कल्याण कोष की सहायता की जाए जैसा कि उत्तर प्रदेश राज्य में है जिसे सरपंच की मृत्यु पर 1000000 एवं पंच की मृत्यु पर 200000 जिला परिषद सदस्य की मृत्यु पर 500000 एवं पंचायत समिति सदस्य की मृत्यु पर 300000 लाख दिए जाते हैं ।
5, जिस प्रकार हरियाणा सरकार द्वारा सरपंचों को पेंशन दी जाती है उसी प्रकार हमें भी नियमानुसार पेंशन दी जाए ।
6, खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित परिवारों के नए सदस्यों के नाम जोड़ने हेतु पोर्टल शुरू किया जाए एवं पिछले वर्ष के आवेदन किए हुए परिवारों को खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ दिलाया जाए। राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा चल रही योजनाओं को गति दिया जाए ।
कांतिलाल निनामा ,हेमराज खराड़ी, बालूराम बालूराम मारवाड़, गोवर्धन मीणा ,रतन लाल मीणा , दिलीप मीणा सरपंच प्रतिनिधि ,अनिल कुमार सरपंच प्रतिनिधि, मांगीलाल मीणा ,शिवलाल मीणा सरपंच प्रतिनिधि ,श्यामा मीणा ,मोहन मीणा, मनीषा मीणा ,रेखा ,सोहनी देवी आदि सरपंच उपस्थित रहे।