विभिन्न समस्याओं को लेकर पंचायत मैटो की बैठक

Chautha Samay@Kapasan News
आकोला
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार (महात्मा गांधी नरेगा) में मेटो को ऑनलाइन नहीं चलने से कार्य मे आ रही समस्याओं को लेकर 19 ही ग्राम पंचायतों के मेटों की बैठक 19 मई गुरुवार को पंचायत समिति भूपालसागर सभागार भवन में आयोजित होगी। बैठक में भूपालसागर की 19 ही ग्राम पंचायत के सभी मेट उपस्थित होगें। लगभग पांच दिनों से जिला एवं विधानसभा क्षेत्र में मोबाईल ऐप नहीं चलने से नरेगा की हाजरी मस्ट्रोरल मे ऑनलाइन हाजरी उपस्थिति दर्ज नहीं हो रही है। मेटों ने बताया कि सुबह 6.30 बजे से दुसरे दिन सुबह 6 बजे तक ट्राई करते है फिर भी मोबाईल मे हाजरी अपलोड नहीं हो रही है। ऐसी ही कई समस्याओं को लेकर बैठक आयोजित करेंगे। बैठक के बाद अपनी समस्याएं विकास अधिकारी प्रधान उपखण्ड अधिकारी एवं आलाधिकारियों से सम्पर्क कर अवगत कराएंगे। मेटों ने ये भी बताया कि पूर्व में दो तीन दिन की श्रमिक ऑफलाइन उपस्थिति भरी गई। क्षेत्र के सैकड़ों श्रमिक मई के गर्मी में काम करने के बाउजूद मजदूरों को अपनी मजदूरी के रूपये पेमेंट नहीं मिला।