विशाल निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर शनिवार, 16 सितम्बर को बोराव में।

Chautha samay @boraav news
बोराव।पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल भीलो का बेदला, उदयपुर एवं आजाद हिंद सेवा संस्थान, बेगूं के तत्वाधान में विशाल निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर दिनांक 16 सितम्बर 2023 को आयोजित होगा जिसमे विशेषज्ञ एवं अनुभवी डॉक्टर्स की टीम द्वारा निशुल्क सेवाए, सुविधाएं एवं निशुल्क दवाइया भी वितरित की जाएगी l
शिविर में निःशुल्क परामर्श, ईसीजी, शुगर, ब्लड प्रेशर की जाँच सभी पुराने रोगी अपनी रिपोर्ट साथ लावें, निःशुल्क दवाईयां भी वितरित की जाएगी। शिविर में चयनित हृदय रोगियों की उदयपुर हॉस्पिटल में ईको व टीएमटी निःशुल्क की जायेगी शिविर में चयनित नेत्र रोगियों के मोतियाबिन्द के ऑपरेशन पेसिफिक अस्पताल में लेंस
सहित निःशुल्क किये जायेंगें। लाने ले जाने एवं भोजन की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी।
शिविर में दंत रोगियों के दांतों को निकालना, दांतों में मसाला भरना एवं दांतों की सफाई करना
सभी दंत रोगियों का उदयपुर अस्पताल में भी ईलाज निःशुल्क किया जायेगा ।
नेत्र रोगियों को पास की नजर के चरमें निःशुल्क दिए जायेंगे।
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री कमलेश जी पुरोहित, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुनील जी जैन, सुभाष चंद्र जी धाकड़ ने पोस्टर विमोचन करते हुए अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर निशुल्क परामर्श शिविर का लाभ लेने के लिए निवेदन किया l इस अवसर पर सभी कार्यकर्तागण मौजूद रहे l