विशेष योग्यजन आयुक्त ने सुहागपुरा में की जनसुनवाई राजस्थान सरकार में विशेष योग्यजनो के हर काम होंगे – शर्मा

प्रतापगढ़ । मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार दिव्यांगजनों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए विशेष योग्यजन आयुक्त द्वारा आयोजित तहसील स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम में आज सुहागपुरा पंचायत समिति में कार्यक्रम आयोजित हुए। जनसुनवाई ने 107 विशेष योग्यजनो ने परिवेदना दर्ज करवाई। आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा ने कहा कि राजस्थान सरकार में ऐसी कोई योजना नहीं है कि उनका काम ना हो। उन्होंने कहा कि योग्यजनो के हर काम होंगे। उन्होंने कहा कि तहसील स्तर पर आयुक्तालय द्वारा आयोजित की जा रही जन सुनवाई कार्यक्रम के तहत आज प्रतापगढ़ जिले में सुहागपूरा सहित दो अन्य तहसीलों में भी जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित कर दिव्यांग जनों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया जा रहा है।
समारोह में विधायक रामलाल मीणा ने भी संबोधित किया एवं दिव्यागजनों के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक टीआर आमेटा ने बताया कि जनसुनवाई में 107 दिव्यांगजनों ने परीवेदना दर्ज कराई और 6 जनों को मौके पर ही सहायक उपकरण वितरित किए गए। उन्होंने बताया कि जनसुनवाई कार्यक्रम में चिकित्सा विभाग, पंचायतीराज विभाग, शिक्षा विभाग, दूरसंचार, महिला एवं बाल विकास विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस अवसर पर दिव्यांगजन, जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।