विशेष सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान से यातायात नियमों के प्रति आमजन में आई जागरूकता

जिले में दिनांक 09.03.2022 से 31.03.2022 तक विशेष सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान से यातायात नियमों के प्रति आमजन में आई जागरूकता ।
जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ . अमृता दुहन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा के मार्गदर्शन में जिले में घटित सड़क दुर्घटनाओं में कमी एवं उनकी रोकथाम के लिए आमजन में जागरूकता हेतु विशेष सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान दिनांक 09.03.2022 से 31.03.2022 तक चलाया गया ।
जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये स्कुल कॉलेज एवं आमजन में कुल 210 बैठक का आयोजन कर उसमे लगभग 10,000 आमजन को यातायात नियमों की जानकारी दी । साथ ही शपथ दिलवाई कि हम बिना 18 वर्ष की आयु पूर्ण किये तथा बिना वैद्य लाईसेन्स प्राप्त किये किसी वाहन का संचालन नही करेगे , बिना हेलमेट के मोटरसाईकिल व स्कुटर नहीं चलायेंगे तथा अन्य वाहन चालकों को भी हेलमेट लगाने हेतु प्रेरित करेगें वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग नहीं करेगें । शराब पीकर वाहन नही चलाने तेज गति से वाहन नहीं चलायेंगे व खतरनाक तरीके से वाहन नहीं चलाने के बारे मे भी समझाईश की गई । अभियान से जिले में बढ़ रही सडक दुर्घटनाओं में कमी आयेगी ।