विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा की जा रही गौ सेवा | The News Day

रामपुरा विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा
विगत 1 सप्ताह से रामपुरा सहित पूरे जिले में शीत लहर का प्रकोप जारी है ऐसे में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल रामपुरा द्वारा मूक पशुओं एवं गौ माता को गुड खिलाकर उनकी सेवा की जा रही है विगत 15 दिन से विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की टोली नगर में घूम घूम कर घायल एवं असहाय गौ माताओं की इलाज एवं ठंड के प्रकोप को देखते हुए जन सहयोग से गौ माताओं को प्रतिदिन गुड एवं लापसी खिलाई जा रही है विश्व हिंदू परिषद के जिला अर्चक पुरोहित श्री विनोद जी माली ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कई वर्षों से शीतकाल के दौरान नगर के समाजसेवियों एवं जन सहयोग से गौ माताओं को गुड़ खिलाने की व्यवस्था की जा रही है इस अभियान में बजरंग दल टोली के आयुष जैन रामेश्वर वसीटा प्रवीण मजावदिया पवन धनोतिया पंकज कमरिया विशाल धनोतिया आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे