विष्व कैंसर दिवस आज, चिकित्सा संस्थानों होगी स्क्रीनिंग, कैंसर रोग से बचाव के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देष्य से शुक्रवार को विष्व कैंसर दिवस मनाया जाएगा

विष्व कैंसर दिवस आज, चिकित्सा संस्थानों होगी स्क्रीनिंग,
कैंसर रोग से बचाव के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के
उद्देष्य से शुक्रवार को विष्व कैंसर दिवस मनाया जाएगा।
प्रतापगढ़। कैंसर रोग से बचाव के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के
उद्देष्य से शुक्रवार को विष्व कैंसर दिवस मनाया जाएगा। इसके तहत सभी चिकित्सा
संस्थानों पर कैंसर रोग की स्क्रीनिंग और जागरूकता के विविध कार्यक्रम
आयोजित किए जाएंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वीडी मीना ने बताया कि भारत में
लगभग 38 लाख लोग कैंसर से पीडि़त मरीज है, हर साल तकरीबन 16 लाख नए केस
जुड़ जाते है। दुखद आकंड़ा यह भी है कि इनमें से करीबन 8 लाख मरीजों
की मौत की वजह कैंसर बन रही है। ऐसे में बीमारी की भयावकता को समझा जा
सकता हैं।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया इन परिस्थितयों में आमजन को जागरूक करने
और विषेष स्क्रीनिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत चयनित स्वस्थ्य कल्याण
केंद्रों पर जनसंख्या अधारित स्क्रीनिंग की जा रही है, जिसमें मुख कैंसर, स्तन
कैंसर, स्वाईकल कैंसर, जैसे सामान्य कैंसर रोग की पहचान के लिए सर्वे किया जा
रहा है। उन्होंने बताया कि इस बार कैंसर दिवस का थीम ’’क्लोज दी केयर
गैंप’’ दी गई है। ताकि कैंसर को जोखिक कारकों को पहचान करके तुंरंत
उपचार शुरू किया जा सके।
सीएमएचओ ने बताया कि रोगियों में 66 प्रतिषत केस ऐसे होते है, जिनकी पहचान
र्फस्ट एवं सेकेण्ड स्टेज में ही हो पाती हैं ऐसे में रोगियों को कैंसर के
शुरूआती अवस्था में पहचान कर उन्हें उचित परामर्ष और उपचार प्रदान किया
जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय में एनसीडी कार्यक्रम के
तहत कैंसर उपचार एवं स्क्रीनिंग का कार्य किया जा रहा हैं इसमें कोई भी
रोगी जिला चिकित्सालय के कैंसर विंग में पहुंचकर आवष्यक परामर्ष एवं चिकित्सकीय
सेवाएं ले सकता है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
प्रतापगढ़।