वीरावली पंचायत खोरा में भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक व आम जनता ने किया बांध का शुभारंभ

प्रतापगढ़। सरपंच प्रतिनिधि धनराज गणावा ने बताया कि ग्राम पंचायत वीरावली में झांकर खोरा में चुना बांध के लिए लंबा संघर्ष करना पड़ा। आखिरकार राज्यपाल से स्वीकृति मिल ही गई और आज आम जनता द्वारा इसका शुभारंभ किया जा रहा है। आस-पास के गांवों में पानी की बहुत किल्लत है आम जनता की समस्या को देखते हुए जल संसाधन मंत्री एवं मुख्यमंत्री से क्षेत्र की जनता की समस्या के लिए बांध की मांग की गई जिसका राज्यपाल द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद, यह बांध लगभग 10 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा। खोरा गांव झांकर के अंदर शुभारंभ भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक मांगीलाल निनामा की मौजूदगी में आम जनता ने किया।
भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक मांगीलाल निनामा ने कहा कि आदिवासी क्षेत्र में जल जंगल और जमीन ही जीवन का आधार है जल होगा तो जीवन सुरक्षित होगा इसलिए सरकार को जल संसाधनों पर अधिक ध्यान देना होगा जिससे क्षेत्र में हरियाली होगी और लोगों में सुख सुकून होगा। सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश गणावा ने कहा कि आम जनता की सुविधाओं के लिए बनने संसाधनों का शुभारंभ एवं उद्घाटन आम जनता से कराना चाहिए ताकि आम जनता को पता चले कि सरकार का पैसा का उपयोग हमारे लिए किया जा रहा है।
स्थानीय ग्राम पंचायत के मावजीबा ,शिवाबा ,फूलचंद नंदलाल, सिवा ,उदयलाल ,राजू ,प्रकाश दिनेश गणावा, मोहन गणावा एवं कई ग्रामीण जन उपस्थित रहे।